बांग्लादेशी क्रिकेटर पर बयान देकर बुरे फंसे केसी त्यागी, JDU आलाकमान ले सकता है सख्त एक्शन

KC Tyagi Statements: RJD के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने हिंदू खिलाड़ी लिटन दास को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है, तो भारत को भी मुस्तफिजुर पर विचार करना चाहिए.
KC Tyagi Nitish Kumar

नीतीश कुमार के साथ केसी त्यागी (फाइल फोटो)

Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में सियासी हलचल तेज हो गई है. हाल ही में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर पार्टी के सीनियर नेता केसी त्यागी ने बयान दिया है, जिसको लेकर पार्टी नाराज चल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है. पार्टी द्वारा पहले केसी त्यागी से जवाब मांगा जाएगा. अगर जवाब से संतुष्ट नहीं होते तो केसी त्यागी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

क्या बोले केसी त्यागी?

RJD के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि खेल और राजनीति को मिलाना नहीं चाहिए. जब बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने हिंदू खिलाड़ी लिटन दास को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है, तो भारत को भी मुस्तफिजुर पर विचार करना चाहिए. उसे आईपीएल में खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए. केसी त्यागी के इस बयान के बाद पार्टी में हलचल मच गई.

पार्टी को देना पड़ेगा जवाब

केसी त्यागी के बयान के बाद पार्टी ने संज्ञान लिया है. पार्टी का कहना है कि त्यागी का यह बयान ठीक नहीं है. उनको ऐसी क्या जरूरत पड़ी है कि आईपीएल जैसे मुद्दों पर अपनी बयानबाजी कर रहे हैं. दो देशों के बीच का मामला है. ऐसे में अगर कुछ बोलना ही है तो सरकार के सहयोगी दल के नाते पार्टी में बात करनी चाहिए थी, जो त्यागी ने नहीं किया. अब आगे उनसे जवाब मांगा जाएगा. जवाब में संतुष्टि नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. केसी त्यागी वर्तमान में नीतीश कुमार के सलाहकार के पद पर हैं.

ये भी पढ़ेंः I-PAC के दफ्तर पर ED का छापा, रेड वाली जगह पर पहुंचीं ममता, बोलीं- TMC की हार्ड डिस्क उठा ले गए…

कैसे शुरू हुआ था विवाद?

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और उन पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में भारी विरोध देखने को मिला. इसी बीच आईपीएल की टीम केकेआर ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम में शामिल कर लिया. इसके बाद विरोध और तेज हो गया. जिसके बाद केकेआर को बांग्लादेशी खिलाड़ी को रिलीज करना पड़ा था. अभी यह मामला शांत नहीं हुआ था कि अब जेडीयू के नेता ने बयानबाजी देकर आग में घी डालने का काम किया. फिलहाल उनकी बयानबाजी के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है.

ज़रूर पढ़ें