BJP-कांग्रेस के खाते में कितने पैसे? अजय माकन ने संसद में दिए आंकड़े, कहा- कैसे करें चुनाव की तैयारी

Political Finance BJP Congress Report: राज्यसभा सांसद अजय माकन ने कहा कि 2004 से 2014 तक जहां भाजपा-कांग्रेस के आय-व्यय का अनुपात 40:60 था. वहीं अब यह अनुपात 92:8 तक कैसे पहुंच गया?
Ajay Maken bank balance statement

राज्यसभा सांसद अजय माकन

BJP Congress Money Difference: राज्यसभा सांसद अजय माकन ने भाजपा-कांग्रेस के बैंक-बैलेंस को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस के खाते सील हो गए. चुनाव आयोग ने सवाल पूंछने पर भी कोई जवाब नहीं दिया. बल्कि आयकर विभाग ने 210 करोड़ का नोटिस पकड़ा दिया. सरकार को हर पक्ष की ओर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस को चंदा देने से उद्योगपतियों को रोक रही है. सांसद ने कुछ आंकडे़ भी पेश किए हैं, जो चौंकाने वाले हैं.

अजय माकन ने यह मुद्दा गुरुवार को राज्यसभा में उठाया और कहा कि जीवंत लोकतंत्र में तीन बुनियादी शर्तें (सबके लिए समान अवसर, पारदर्शिता और विश्वसनीयता,) जरूरी होती हैं. लेकिन एनडीए सरकार इन मानको के हिसाब से नहीं चलती. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 2-3 सालों का कांग्रेस पार्टी का कोषाध्यक्ष हूं और पार्टी के हिसाब किताब का ब्यौरा देख रहा हूं. वहीं दूसरी पार्टियों का भी हिसाब चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देखता हूं. जिसमें काफी अंतर है.

BJP- कांग्रेस के खाते में कितना अंतर

सांसद ने उदाहरण देते हुए कहा कि 2004 से 2014 तक जहां भाजपा-कांग्रेस के आय-व्यय का अनुपात 40:60 था लेकिन 2019 में यह पूरी तरह से बदल गया. यह अनुपात 92:8 तक पहुंच गया. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह सबके लिए कैसा समान अवसर है? 2004 और 2024 के बीच भारी वित्तीय असमानता देखने को मिली. अजय माकन ने कहा कि 2004 में जहां भाजपा का बैंक बैलेंस 87.96 करोड़ था. वह अब बढ़कर 10 हजार करोड़ पार हो गया है. जबकि कांग्रेस के खाते में 2004 में 38.48 करोड़ था, जो अब यानी 2024 में 133.97 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ेंः भारत का ‘सुदर्शन चक्र’ होगा अभेद्य, S-400 को अपग्रेड करेगा रूस, PAK-चीन के खिलाफ India की बढ़ेगी ताकत

कांग्रेस को चंदा देने से डरते हैं उद्योगपति: सांसद

सांसद अजय माकन ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस को बड़े उद्योगपति चंदा देने से भी डरते हैं. क्योंकि अगर वे चंदा देंगे तो ईडी और आईटी पीछे पड़ जाएंगे. सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि क्या ऐसे में लोकतंत्र बचेगा. कि सत्ता दल के पास 75 गुना अधिक धन हो. सरकार ईडी और इनकम टैक्स विभाग का इस्तेमाल कर कांग्रेस को धन विहीन कर रही है. इसके अलावा उन्होंने 2024 चुनाव के दौरान कांग्रेस के बैंक अकाउंट से 133 करोड़ रुपए का आयकर काटने का आरोप लगाया.

ज़रूर पढ़ें