‘एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला मुंबई की मेयर बनेगी…’, वारिस पठान के बयान पर भड़की उद्धव की पार्टी
वारिस पठान और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
BMC Election 2026: महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव (BMC Election 2026) से पहले दो धुर-विरोधी दल के एक साथ आने के बाद ऐसा लगा कि अब पूरा माहौल ठाकरे परिवार के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि मुंबई का मेयर मराठी ही होगा. लेकिन अब इसमें बड़ा मोड़ आ गया है. AIMIM नेता वारिस पठान ने हिजाब पहनने वाली महिला को मुंबई का मेयर बनाने की बात कही. जिसके बाद से AIMIM और शिवसेना आमने-सामने है. शिवसेना ने इस बयान को लेकर नाराजगी भी जताई है. बीएमसी चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हों लेकिन इस बयानवाजी के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.
मुंबई में अब मेयर की कुर्सी धर्म के मुद्दे तक आ गई है. एक ओर जहां शिवसेना का कहना है कि मेयर मराठी ही होना चाहिए तो वहीं AIMIM नेता वारिस पठान का कहना है कि एक दिन हिजाब वाली महिला मुंबई की मेयर बनेगी. इसी को लेकर दोनों के बीच जंग छिड़ गई है. बता दें, मुंबई में 25 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं. ऐसे में बीएमसी चुनाव को लेकर सभी दलों की नजर मुस्लिम वोटर्स पर है. जहां शिवसेना महाराष्ट्र का होने के नाते मुस्लिमों को अपना मान रही है तो वहीं धर्म फैक्टर के आधार पर AIMIM मुस्लिमों को अपना मान रही है. अब देखना यह होगा कि आखिर मुस्लिम वोटर्स किसकी ओर शिफ्ट होते हैं और किसे मेयर की कुर्सी सौंपते हैं.
वारिस पठान ने क्या कहा?
AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा, जब हिजाब पहनने वाली महिला मुंबई की मेयर बनेगी. हालांकि, उन्होंने इस बयान को लेकर तर्क भी दिया कि जब हमारा संविधान समानता की बात करता है, ऐसे में पठान, खान, अंसारी, शेख या कुरैशी मेयर क्यों नहीं बन सकते?
ये भी पढ़ेंः ‘BJP वाले पटेल को ले आए, नानाजी-पापाजी में लगी रही कांग्रेस,’ कुमार विश्वास बोले- Congress के पास तीन ‘फर्जी गांधी’
शिवसेना ने जताई नाराजगी
वारिस पठान की इस बयानबाजी को लेकर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने नाराजगी जताई है. पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने साफ कहा कि मुंबई का मेयर मराठी ही होगा. उन्होंने कहा कि AIMIM जानबूझकर हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उछाल रही है, ताकि भाजपा को फायदा पहुंचाया जा सके. AIMIM के नेताओं को अगर ऐसे ही राजनीति करनी है तो पाकिस्तान-बांग्लादेश में आजमाएं.
शिवसेना UBT ने भी मारी एंट्री
बयानबाजी के बाद बढ़े विवाद के बीच शिवसेना (UBT) भी पीछे नहीं रही. शिवसेना UBT सांसद संजय राउत ने कहा कि देश में बड़े से बड़े पदों पर मुस्लिम रहे हैं, इसलिए अनावश्यक रूप से इस मुद्दे को न उछाला जाए. बीएमसी चुनाव से पहले धर्म की बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. देखना यह होगा कि इस बयानबाजी का परिणाम पर क्या असर पड़ता है.