“गाली दी, गाड़ियों पर डंडे बरसाए”, बक्सर से क्यों भागे मनोज तिवारी? खुद ही बताई पूरी कहानी
बीजेपी नेता मनोज तिवारी
Manoj Tiwari Roadshow Violence: बिहार विधानसभा चुनाव की गर्मी अपने चरम पर है. रविवार को बक्सर के डुमरांव में NDA उम्मीदवार राहुल सिंह के समर्थन में BJP सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी रोड शो कर रहे थे. 25 किलोमीटर लंबा ये शो शांतिपूर्ण चल रहा था, लेकिन अरियांव ब्रह्मस्थान के पास अचानक हंगामा हो गया. करीब 50-60 लोग सड़क पर आ खड़े हुए. पहले तो नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगे, फिर RJD का झंडा तिवारी की गाड़ी पर फहराने की कोशिश हुई.
आरजेडी के लोगों ने किया हंगामा- तिवारी
तिवारी ने बताया, “हमारे कार्यकर्ताओं ने गाड़ी रोकी तो वो लोग चढ़ने लगे. डंडे बरसने लगे, गालियां दी जाने लगीं. लालू यादव जिंदाबाद, नीतीश मुर्दाबाद के नारे गूंजने लगे. मैंने ड्राइवर से कहा कि तेज चलाओ, वरना मोकामा जैसा हादसा हो जाएगा.
रोड शो में शामिल लोग बताते हैं कि तिवारी की गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ी, हमलावरों ने 150 मीटर तक पीछा किया. पत्थर फेंके गए, लाठियां चलीं. गाड़ी का शीशा टूट गया, बॉडी पर खरोंचें आईं. तिवारी ने कहा, “हमने कई बार इग्नोर किया, लेकिन जब जान को खतरा लगा तो भागना पड़ा.”
बीजेपी ने आरजेडी पर साधा निशाना
घटना के तुरंत बाद BJP ने हल्ला बोल दिया. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, “महागठबंधन डर गया है. भीड़ देखकर बौखलाहट में हमला कर रहे हैं. ये लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश है.” दूसरी तरफ RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया, “ये मनोज तिवारी का पुराना ड्रामा है. भीड़ कम थी तो सहानुभूति बटोरने का नाटक कर रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता शांतिपूर्ण रैली कर रहे थे.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
तिवारी ने तुरंत बक्सर DM और SP को फोन किया. ANI को दिए इंटरव्यू में वो बोले, “मैं चुनाव आयोग से अपील करता हूं कि ऐसे गुंडों पर कार्रवाई हो. रोड शो में भीड़ हो तो डिस्टर्ब करने का हक किसी को नहीं. जिला प्रशासन ने FIR दर्ज कर ली है. डुमरांव थाने में धारा 147, 148, 323, 307 के तहत मामला दर्ज हुआ. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
क्या है बक्सर का सियासी समीकरण?
बक्सर सीट पर NDA के राहुल सिंह और महागठबंधन के संजय यादव में सीधी टक्कर है. 2020 में BJP ने यहां जीत हासिल की थी. इस बार तेजस्वी की रैलियों से महागठबंधन में जोश है, वहीं तिवारी जैसे स्टार प्रचारक NDA की ताकत बढ़ा रहे हैं. रोड शो में 10 हजार से ज्यादा की भीड़ थी, यही बात विपक्ष को खटक रही थी. चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों को नोटिस थमाया है. 4 नवंबर को बक्सर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है. तिवारी ने ऐलान किया, “हम डरने वाले नहीं. कल फिर रोड शो निकलेगा, लेकिन सुरक्षा दोगुनी होगी.” इधर, RJD ने भी जवाबी रैली का ऐलान कर दिया. बिहार का चुनावी रण अब सड़कों पर उतर आया है. भीड़, नारे, लाठियां और आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक ही सवाल कि जनता इस बार वोट किसे देगी.