सीतामढ़ी में RJD जिला अध्यक्ष चुनाव में बवाल, कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई मारपीट, Video Viral
बिहार की खबर
Bihar Politics: बिहार के सीतामढ़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जिला अध्यक्ष चुनाव के दौरान 11 जून को पार्टी कार्यालय में भारी हंगामा हुआ. लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर सीतामढ़ी में RJD कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने RJD के अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए.
पहले जानते हैं पूरा विवाद…
11 जून को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन था. इस दिन सीतामढ़ी में RJD के जिला अध्यक्ष पद के चुनाव चल रहा था. इसी दौरान पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस मारपीट का वीडियो अब वायरल हुआ है. इस वीडियो में कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई करते देखा जा सकता है.
BREAKING
— निर्मल कुमार झा (@NirmalJ8881922) June 13, 2025
सीतामढ़ी RJD जिला अध्यक्ष के इलेक्शन में भारी बवाल, राजद के दो गुटों में हुई हाथापाई वीडियो आया सामने एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल के अनुशासन पर उठ रहे सवाल
" राजद कार्यकर्ताओं में हाथापाई " क्या,तेजस्वी की नैया ऐसे कार्यकर्ता डुबो देंगे ?
चर्चा है और विडियो वायरल… pic.twitter.com/nUiYSwXb0n
इस मारपीट के दौरान बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव और पूर्व सांसद अर्जुन राय भी मौके पर मौजूद थे. वीडियो में कुछ कार्यकर्ता विधायक मुकेश यादव से भी बहस और उलझते नजर आए. यह हंगामा लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित जिला अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुआ. इस घटना ने पार्टी की एकता और संगठनात्मक अनुशासन पर सवाल उठाए.
क्यों हुई मारपीट?
RJD के भीतर गुटबाजी की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं. इस घटना में भी दो गुटों के बीच जिला अध्यक्ष पद को लेकर तनाव बताया जा रहा है. बिहार में 2025 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए RJD में संगठनात्मक स्तर पर गतिविधियां तेज हैं. इस दौरान नेतृत्व के लिए होड़ और कार्यकर्ताओं में असंतोष मारपीट का कारण बना.