चीन ने बिछाया है ‘मौत का जाल’, क्या भारत जीत सकता है PoK की जंग? समझिए हर एक बात
पीएम मोदी
India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव फिर से चरम पर है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार सख्त रुख अपनाए हुए है. खबरें हैं कि मोदी सरकार पाकिस्तान पर बड़ा हमला करने की तैयारी कर रही है. लेकिन इस बार सवाल ये है कि क्या भारत सिर्फ पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाएगा या फिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को आजाद कराने की कोशिश करेगा? आइए, जानते हैं कि PoK की जंग कितनी मुश्किल है और भारत इसे कैसे जीत सकता है?
PoK की जंग क्यों है इतनी मुश्किल?
PoK कोई साधारण इलाका नहीं है. ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बर्फीले ग्लेशियर, गहरी घाटियां और तंग रास्ते हैं. नीलम वैली, लीपा वैली और झेलम कॉरिडोर जैसे इलाकों में जंग लड़ना बेहद मुश्किल है. इन जगहों पर पहुंचना ही अपने आप में एक बड़ा चैलेंज है. इसके अलावा, पाकिस्तान ने PoK में अपनी सेना को पूरी तरह तैयार रखा है. LoC के पास बंकर, तोपें, रॉकेट लॉन्चर और कमांड हेडक्वार्टर तैनात हैं. पाकिस्तानी सेना को यहां हर रास्ते की जानकारी है और उनकी सप्लाई लाइन भी मजबूत है. दूसरी तरफ, भारत के लिए ये इलाका नया और अनजान है, जिससे ऑपरेशन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
चीन का ‘मौत का जाल’
PoK में सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, चीन भी बड़ा खिलाड़ी है. चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) का बड़ा हिस्सा PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान से होकर गुजरता है. चीन ने यहां बंकर बनाए हैं और अपने इंजीनियर व सैनिक तैनात किए हैं, जो मजदूरों के रूप में काम कर रहे हैं. अगर भारत PoK में हमला करता है, तो चीन इसे अपने लिए खतरा मान सकता है. वो पाकिस्तान को ड्रोन, सैटेलाइट डेटा और हथियारों की मदद दे सकता है. इतना ही नहीं, चीन और पाकिस्तान मिलकर ‘कश्मीर पर हमला’ जैसे दुष्प्रचार भी फैला सकते हैं.
भारत कैसे जीत सकता है PoK?
रिटायर्ड कर्नल दिनेश नैन ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, “भारत की सेना को PoK की अच्छी जानकारी है. वो पहले भी यहां छोटे-छोटे ऑपरेशन कर चुकी है. उनका मानना है कि अगर भारत हमला करता है, तो उसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि पाकिस्तान ने शिमला समझौता तोड़कर खुद गलती की है. उन्होंने भारत की रणनीति पर भी खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में भारत छोटे-छोटे हिस्सों पर कब्जा करते हुए आगे बढ़ सकता है. इसके लिए स्पेशल फोर्स और वायुसेना को मिलकर काम करना होगा. भारत को चीन और पाकिस्तान के कम्युनिकेशन और लॉजिस्टिक्स को बाधित करना होगा. सैटेलाइट और ड्रोन से निगरानी बढ़ानी होगी. वहीं, भारत को PoK के लोगों को बताना होगा कि कश्मीर में विकास हुआ है और पाकिस्तान के खिलाफ उनका गुस्सा बढ़ाना होगा. ये इलाके रणनीतिक रूप से अहम हैं. यहां ऑपरेशन से भारत को फायदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: जिस जातिगत जनगणना से नेहरू-इंदिरा ने मुंह मोड़ा, उसे राहुल गांधी ने कैसे बनाया सियासी हथियार?
लेकिन खतरा भी कम नहीं!
रिटायर्ड मेजर जनरल पीके सहगल कहते हैं, ” अभी PoK में ऑपरेशन करना सही नहीं है. वो कहते हैं कि ये इलाका इतना दुर्गम है कि यहां जंग लड़ना आसान नहीं. घने जंगल और ऊंचे पहाड़ ऑपरेशन को मुश्किल बनाते हैं. साथ ही, चीन ने PoK में 65 अरब डॉलर का निवेश किया है. अगर भारत हमला करता है, तो चीन और पाकिस्तान के साथ दो मोर्चों पर जंग का खतरा है, जो भारत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.”
क्या होगा अगर भारत हमला करता है?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत अगर हमला करता है, तो वो सीमित ऑपरेशन कर सकता है. यानी, LoC के कुछ किलोमीटर अंदर आतंकी ठिकानों को नष्ट करना. इससे पूर्ण युद्ध का खतरा कम होगा. लेकिन अगर भारत PoK को पूरी तरह आजाद कराने की कोशिश करता है, तो उसे अपनी पैरा SF, घातक प्लाटून और MARCOS जैसे स्पेशल फोर्सेस को उतारना होगा. वायुसेना के राफेल, मिराज-2000 और Su-30MKI जैसे फाइटर जेट्स को भी तेजी से हमला करना होगा.
लीपा वैली जरूरी क्यों?
लीपा वैली PoK का एक अहम इलाका है, जो आतंकी घुसपैठ के लिए मशहूर है. 1971 के युद्ध में भारत ने यहां कुछ इलाकों पर कब्जा किया था. हाल के दिनों में इस इलाके में भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी की खबरें आई हैं. भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, लेकिन पाकिस्तानी सेना की मौजूदगी बढ़ने से तनाव और बढ़ गया है. डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत को सैन्य ताकत के साथ-साथ कूटनीति, खुफिया नेटवर्क और आर्थिक दबाव का भी इस्तेमाल करना होगा. चीन को साफ संदेश देना होगा कि अगर वो पाकिस्तान की मदद करता है, तो ये युद्ध पूरे दक्षिण एशिया के लिए नुकसानदायक होगा.
अगर भारत सही रणनीति और साहस के साथ आगे बढ़े, तो PoK को आजाद कराने का सपना हकीकत बन सकता है. फिलहाल, भारत का फोकस आतंकी ठिकानों को नष्ट करने पर है, लेकिन भविष्य में क्या होगा, ये सिर्फ सरकार और सेना के टॉप सीक्रेट प्लान पर निर्भर करता है.