‘माफियाओं से रिश्ते’ वाले सीएम योगी के वार पर अखिलेश का पलटवार, बोले- हुक्मरान कोई नई बात बताओ

Codeine Cough Syrup Case: सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि सपा के नेताओं के अधिकांश संबंध माफियाओं से हैं.
CM Yogi VS Akhilesh Yadav

सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

CM Yogi VS Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है. जिसके बाद सियासत एक बार फिर गरमा गई है. इसकी शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने की, जिस पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए शायराना अंदाज में योगी सरकार के घेरा है. उन्होंने कहा कि जब खुद फंस जाओ, तो दूसरे पर इल्जाम लगाओ ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ. दोनों का वाद विवाद अब राजनीतिक गलियाओं में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, यह मुद्दा कोडीन फॉस्टेट युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी और उससे जुड़े लोगों को लेकर है. जिसको लेकर शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा और कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के अधिकांश संबंध माफियाओं से हैं. सीएम ने दावा किया कि कोडीन सिरप तस्करी मामले में एसटीएफ और यूपी पुलिस द्वारा पकड़े गए कुछ आरोपियों के संबंध समाजवादी पार्टी से रहे हैं. सपा हमेशा से ही अपनी कार्यप्रणाली को लेकर विवादों पर रही है. हालांकि इसको लेकर सीएम ने साफ किया कि अभी जांच चल रही है, उसके बाद ही आरोप तय होंगे लेकिन अभी तक के प्राप्त साक्ष्यों को देखते हुए नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

सीएम योगी ने किया कटाक्ष

इस दौरान अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी बोले कि यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा. आगे कहा कि जिन लोगों के साथ सपा के बड़े नेताओं की फोटो आ रही है. वे सब अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जा रहे हैं. ऐसे में तो स्वाभाविक है कि राजनीतिक संरक्षण पर सवाल उठेंगे ही. इसके बाद सीएम ने साफ कहा कि जांच पूरी होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः क्रूज पर शादी, लैंबोर्गिनी और BMW का मालिक…कौन है YouTuber अनुराग द्विवेदी? जिसके घर पर ED ने मारा छापा

अखिलेश यादव ने किया पलटवार

सीएम योगी के बयान के बाद अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जब ‘खुद’ फंस जाओ, तो दूसरे पर इल्जाम लगाओ ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ.” अखिलेश का यह बयान राजनीतिक गलियारों पर चर्चा का विषय बन गया है. इस मामले में आरोपियों का संबंध चाहे जिस दल से रहा हो लेकिन दोनों नेताओं की बयानबाजी ने फिलहाल, राजनीतिक हलचल तेज कर दी है.

ज़रूर पढ़ें