कांग्रेस सांसद के भतीजे ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद को मार ली गोली, 2 महीने पहले हुई थी शादी
कांग्रेस सांसद के भतीजे ने मारी गोली
Ahmedabad Golikand: गुजरात के अहमदाबाद से कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल के परिवार में अचानक से दुखों का पहाड़ टूट गया. सांसद के भतीजे यशराजसिंह गोहिल और राजेश्वरी गोहिल की पिछले 2 महीने पहले ही शादी हुई थी. किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो खून-खराबे तक पहुंच गई. जानकारी के अनुसार भतीजे ने विवाद के बीच पत्नी को गोली मार दिया. इसके बाद खुद ही एंबुलेंस को फोन कर अस्पताल पहुंचवाया और जैसे ही पता चला कि पत्नी की मौत हो गई, तो उसने भी गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली.
जब इस घटना की जानकारी परिवार और आस-पड़ोस को मिली तो सब हैरान रह गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर पुलिस भी जांच में जुट गई है. लेकिन इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दी. पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. हालांकि इस हत्या के पीछे क्या वजह रही होगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद तनाव की वजह से ऐसा कदम उठाया गया होगा.
2 महीने पहले ही हुई थी शादी
जरा सोचिए, कि सिर्फ दो महीने पहले ही जिसके साथ जीने-मरने की कश्में खाई हों, विवाह रचाया हो, उसे ही मौत के घाट उतारना कितना कष्टदायी रहा होगा लेकिन इसके बावजूद भी यशराज ने गोली मारकर पत्नी और अपनी भी जिंदगी खत्म कर ली. गोली लाइसेंसी हथियार से चलाई गई थी.
ये भी पढ़ेंः 26 जनवरी से पहले हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, दिल्ली पुलिस ने जारी किए रेहान समेत 6 आतंकियों के पोस्टर
भतीजे ने ही फोन कर मंगाई एंबुलेंस
- जानकारी के अनुसार, यशराज ने विवाद के बाद जब पत्नी को गोली मारी तो वह घायल हो गई. इसके बाद उसने खुद ही एंबुलेंस को फोन कर बुलाया. मेडिकल टीम ने जब राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया को यशराज ने अपने-आप को भी गोली मार ली. जिसमें यशराज की भी मौके पर ही मौत हो गई.
- फिलहाल, पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर एनआरआई टावर, जिसमें यशराज रहते थे, उसे सील कर दिया है. पुलिस की टीम हथियार के लाइसेंस, कॉल डिटेल्स और सभी पहलुओं की जांच करने में जुटी है. जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
क्या करते थे सांसद के भतीजे यशराज?
बता दें, कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह गोहिल गुजरात समुद्री बोर्ड में प्रथम श्रेणी के अधिकारी थी. उनका हाल ही में प्रमोशन हुआ था. एक सम्मानजनक नौकरी और इतने बड़े राजनीतिक परिवार से होने के बावजूद भी ऐसा कदम उठाना, कई सवाल खड़े करते हैं. फिलहाल, सांसद परिवार में मातम पसरा हुआ है.