‘प्रियंका गांधी को PM बनाइए, फिर देखिए…’, इमरान मसूद का बयान, BJP बोली- कांग्रेस नेता को राहुल गांधी पर भरोसा नहीं

Imran Masood On Priyanka Gandhi: इमरान मसूद बोले कि पहले प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाइए, फिर देखिए कैसे जवाब देती हैं इंदिरा गांधी की तरह, किसी की हिम्मत नहीं पड़ेगी.
Priyanka gandhi and imran Masood

प्रियंका गांधी और इमरान मसूद (फाइल फोटो)

Congress MP Imran Masood: भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा केवल गाजा पर आवाज उठाती हैं लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को नजरअंदाज करती हैं. इस पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले कि पहले प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाइए, फिर देखिए कैसे जवाब देती हैं इंदिरा गांधी की तरह, किसी की हिम्मत नहीं पड़ेगी. अब कांग्रेस सांसद के इस बयानवाजी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भाजपा के सवाल पर बोले, “क्या प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री हैं? उन्हें प्रधानमंत्री बनाइए और देखिए कि वे इंदिरा गांधी की तरह कैसे पलटवार करेंगी. वे प्रियंका गांधी हैं. उनके नाम के आगे ‘गांधी’ लगा है. वे इंदिरा गांधी की पोती हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया कि वे घाव अभी तक भरे नहीं हैं. उन्हें प्रधानमंत्री बनाइए और देखिए कि वे कैसे पलटवार करेंगी. आप ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेंगे.”

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें अब राहुल गांधी पर भरोसा नहीं रहा. ‘राहुल हटाओ प्रियंका गांधी लाओ’. अब वे प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में काम करना चाहते हैं. खुद रॉबर्ट वाड्रा ने इसका समर्थन किया है. इसका मतलब है कि राहुल गांधी ने न सिर्फ जनता का समर्थन खोया है, बल्कि उनके सहयोगियों ने भी उन्हें नकार दिया है और अब जनपथ में भी समस्या खड़ी होती दिख रही है.”

किसी को राहुल पर भरोसा नहीं: पूनावाला

पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी के पास न तो ‘जनमत’ है, न ‘संगत’ और न ही ‘जनपथ’ का समर्थन. कुछ दिन पहले ओडिशा कांग्रेस नेता मोहम्मद मोकिम ने भी कहा था कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके नेतृत्व पदों से हटाकर प्रियंका गांधी को उनकी जगह नियुक्त किया जाना चाहिए. उन्हें तुरंत पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. इससे स्पष्ट है कि किसी को भी राहुल गांधी पर भरोसा नहीं है.”

ज़रूर पढ़ें