कई बार गैरहाजिर रहने वाले शशि थरूर CWC Meeting में दौड़ते पहुंचे, किसके बगल में मिली सीट?
CWC मीटिंग में शशि थरूर दौड़कर पहुंचे.
CWC Meeting: दिल्ली में इंदिरा भवन स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान कई बार मीटिंग से गैर-हाजिर रहने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी भागते-भागते पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए मीडिया का अभिवादन भी किया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
#WATCH | Delhi | Congress Working Committee (CWC) meeting ongoing at the All India Congress Committee (AICC) Headquarters in Indira Bhawan. pic.twitter.com/2ZeNjQ7E6l
— ANI (@ANI) December 27, 2025
CWC बैठक में शशि थरूर को सलमान खुर्शीद के बगल में बैठने की जगह मिली. इस बैठक में सबकी निगाहें शशि थरूर के ऊपर ही टिकी रहीं, क्योंकि वे कांग्रेस की कई बैठकों में अनुपस्थित रहे. इसके साथ ही पार्टी की लाइन से हटकर भी कई बार बयानबाजी कर चुके हैं. शशि थरूर संसद की शीतकालीन सत्र की बैठक के दौरान भी शामिल नहीं हुए थे. इसके अलावा पिछले महीने हुए 18 नवंबर बैठक से भी दूरी बनाए रखी. हालांकि, उन्होंने दोनों मीटिंग में न पहुंचने की भी वजह बताई थी.
#WATCH | Delhi | Congress MP Shashi Tharoor arrives at the All India Congress Committee (AICC) Headquarters in Indira Bhawan to attend the Congress Working Committee (CWC) meeting. pic.twitter.com/SKZhFmgwyz
— ANI (@ANI) December 27, 2025
बैठक के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे बोले कि मनरेगा को निरस्त किए जाने के खिलाफ देशव्यापी अभियान की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने उदाहरण भी दिया कि कैसे सरकार को विरोध के बाद तीन कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा था. इसके अलावा उन्होंने मतदाता सूची के एसआईआर की प्रक्रिया को लोकतांत्रित अधिकारों को कम करने की सुनियोजित साजिश बताया. खड़गे ने यह भी कहा कि बैठक उस दौरान हो रही है, जब लोकतंत्र, नागरिकों के अधिकारों और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. इसके साथ ही खड़गे ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले की निंदा करते हुए चिंता जताई.