महाराष्ट्र-गुजरात में चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ का तांडव, 100 KM की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं, हो गया सात दिन की बारिश का इंतजाम!
प्रतीकात्मक तस्वीर
Cyclone Shakti: अरब सागर में एक नया मेहमान आया है, नाम है ‘शक्ति’. ये चक्रवाती तूफान अपनी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से समुद्र में हंगामा मचा रहा है. गुजरात के तटों की ओर बढ़ता ये तूफान अपने साथ तेज हवाएं और भारी बारिश का तोहफा ला रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सख्त हिदायत दी गई है.
‘शक्ति’ की रफ्तार
चक्रवात ‘शक्ति’ इस समय अरब सागर में ताकत बटोर रहा है. ये तूफान गुजरात के द्वारका से करीब 420 किलोमीटर दूर है और धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. IMD का कहना है कि रविवार 5 अक्टूबर तक ये और तेजी पकड़ेगा, लेकिन 6 अक्टूबर को ये गुजरात की ओर यू-टर्न ले सकता है. अच्छी खबर ये है कि तूफान धीरे-धीरे कमजोर भी होगा, लेकिन तब तक ये गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तटों पर खूब हलचल मचाएगा.
यह भी पढ़ें: न होगी पूछताछ, न कोई जांच….भगोड़े Nirav Modi को भारत लाने के लिए सरकार ने लंदन को दी अनोखी गारंटी!
सात दिन की बारिश का इंतजाम
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुजरात में अगले सात दिनों तक बारिश का मूड बना रहेगा. खासकर 8 अक्टूबर को द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, सूरत, नवसारी और वलसाड जैसे जिलों में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है. कहीं-कहीं आसमान गरजेगा, तो कहीं बूंदाबांदी होगी. लेकिन समुद्र में हालात खराब रहने वाले हैं.
मछुआरों और तटवासियों को अलर्ट
‘शक्ति’ ने समुद्र को उफनता हुआ बना दिया है. गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तटों पर समुद्री लहरें ऊंची उठ रही हैं, जिससे हालात जोखिम भरे हो सकते हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों से कहा है कि वे उत्तर-पश्चिम और मध्य अरब सागर में न जाएं. अगर आप तटीय इलाकों में रहते हैं, तो मौसम की खबरों पर नजर रखें और सावधानी बरतें.