DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली, 3 फीसदी बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानें अब कितनी बढ़कर आएगी सैलरी

DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.
DA Hike 2025 central government employees salary increase Dussehra Diwali

DA में 3% बढ़ोतरी

Central Employees DA Hike News: मोदी सरकार ने दशहरा-दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. बुधवार को PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद अब कर्मचारियों का DA 55% से बढ़कर 58% हो गया है.

DA में 3% की बढ़ोतरी

PM मोदी की अध्यक्षता में 1 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक हुई. इस मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों को के DA में 3% की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से देश के करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा.

बढ़ा हुआ DA कब से होगा लागू?

केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए DA का लाभ 1 जुलाई 2025 से मिलेगा. यानी पिछले 3 महीनों का बकाया DA अक्टूबर की सैलरी में एक साथ जमा किया जाएगा.

अब कितनी बढ़कर आएगी सैलरी?

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो गया है. अब कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर 58% DA मिलेगा. मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 60,000 रुपए है तो अभी तक उन्‍हें DA के तौर पर 33,000 रुपए मिलता है. अब DA में 3% की बढ़ोतरी होने के बाद अक्टूबर की सैलरी से कर्मचारी को महंगाई भत्ते के रूप में 34,800 रुपए मिलेगा. यानी उनकी ग्रॉस सैलरी में 1,800 रुपए बढ़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- RSS का शताब्दी वर्ष: PM मोदी ने जारी किया विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का , बोले- राष्ट्र प्रथम ही संघ का एक मात्र भाव

बता दें इससे पहले साल 2025 की शुरुआत में मार्च के महीने में सरकार ने DA और DR में 2% की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद ही केंद्रीय कर्मचारियों का DA 53% से बढ़कर 55% हो गया था. यह DA 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हुआ था.

ये भी पढ़ें- LPG सिलेंडर हुआ महंगा, UPI पेमेंट से लेकर रेल टिकट बुकिंग तक… आज से ये 5 बड़े बदलाव

ज़रूर पढ़ें