दम घोंट रही दिल्ली की हवा! पूर्व IPS किरण बेदी ने क्यों कहा ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’?

Delhi Air Pollution: दिल्ली के लगभग सभी 40 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है. कुछ इलाकों में तो सूचकांक 500 के करीब पहुंच गया. रोहिणी (499), बवाना (498), विवेक विहार (495), अशोक विहार और वजीरपुर (493) जैसे क्षेत्रों में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह है.
Kiran Bedi On Delhi Air Pollution

किरण बेदी

Kiran Bedi On Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हवा अब जानलेवा हो चुकी है. जहरीले प्रदूषण की एक मोटी परत पूरे शहर पर जम गई है, जिसके चलते लोगों को सांस लेने में भी संघर्ष करना पड़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़े डराने वाले हैं, जो बताते हैं कि दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 461 तक पहुंच गया है. यह ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में आता है. एक दिन पहले यह आंकड़ा 431 था, यानी संकट लगातार गहराता जा रहा है.

किरण बेदी की चेतावनी

दिल्ली की इस बेहद खराब स्थिति पर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है कि प्रदूषण के कारण दिल्ली में अब ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ जैसे हालात बन गए हैं, जिसका सीधा मतलब है कि जिंदा रहने के लिए लोगों को अपनी सेहत के साथ कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. उन्होंने तो दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश का लाइव AQI 756 बताया, जो बेहद खतरनाक स्तर को दर्शाता है.

इन इलाकों में स्थिति सबसे खराब

दिल्ली के लगभग सभी 40 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है. कुछ इलाकों में तो सूचकांक 500 के करीब पहुंच गया. रोहिणी (499), बवाना (498), विवेक विहार (495), अशोक विहार और वजीरपुर (493) जैसे क्षेत्रों में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह है. वहीं, आईटीओ (485), मुंडका (486) और आनंद विहार (491) में भी हवा में जहर घुल चुका है.

धुंध से विजिबिलिटी खत्म

यह प्रदूषण का कोहराम सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के शहरों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है. नोएडा (470) और गाजियाबाद (460) में भी AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है. गुरुग्राम में भी AQI 348 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. सुबह के समय छाई घनी धुंध और कोहरे के कारण कई इलाकों में देखने की क्षमता लगभग शून्य हो गई, जिससे सड़कों पर लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई. इस गंभीर संकट को देखते हुए एक्सपर्ट्स लोगों को घर के अंदर रहने, मास्क पहनने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: घने स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, AQI 500 के करीब, GRAP-4 लागू, ‘ऑड-ईवन’ योजना लागू करने की मांग

ज़रूर पढ़ें