3 महीने तक 114 फ्लाइट्स रोज होंगी कैंसिल…दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, पढ़ लें ये काम की खबर

इस बार DIAL ने पहले ही एयरलाइंस के साथ मिलकर योजना बनाई है, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो. फिर भी, रोजाना 200 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित होंगी. इनमें से 114 उड़ानें पूरी तरह रद्द होंगी, और 86 उड़ानों को पीक आवर्स से हटाकर नॉन-पीक समय में शिफ्ट किया जाएगा.
Delhi Airport Runway Maintenance

दिल्ली एयरपोर्ट

Delhi Airport Runway Maintenance: अगर आप दिल्ली से कहीं उड़ान भरने की सोच रहे हैं, तो जरा रुकिए और अपनी टिकट एक बार चेक कर लीजिए. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगामी 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक रनवे 10/28 की मरम्मत का बड़ा काम शुरू होने वाला है. इस दौरान रोजाना 114 उड़ानें रद्द होंगी और 86 उड़ानों का समय बदला जाएगा. जी हां, तीन महीने तक दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरना थोड़ा जटिल हो सकता है.

रनवे की होनी है मरम्मत

भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा दिल्ली हवाई अड्डा अपने रनवे 10/28 को अपग्रेड करने की तैयारी में है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने बताया कि इस रनवे को तीन महीने के लिए पूरी तरह बंद किया जाएगा. इस दौरान रनवे की मरम्मत के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) को भी अपग्रेड किया जाएगा. ये ILS एक ऐसी तकनीक है, जो खराब मौसम, खासकर कोहरे में विमानों को सुरक्षित लैंड करने में मदद करती है. इसे CAT-3 मानक तक अपग्रेड किया जाएगा, ताकि सर्दियों में कोहरे की वजह से उड़ानों में देरी या रद्द होने की समस्या कम हो.

लेकिन ये काम इतना आसान नहीं है. अप्रैल में इसकी मरम्मत की शुरुआत हुई थी, लेकिन हवाओं की दिशा और उड़ानों की भीड़भाड़ ने इसे रोक दिया. इस बार DIAL ने पहले ही एयरलाइंस के साथ मिलकर योजना बनाई है, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो. फिर भी, रोजाना 200 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित होंगी. इनमें से 114 उड़ानें पूरी तरह रद्द होंगी, और 86 उड़ानों को पीक आवर्स से हटाकर नॉन-पीक समय में शिफ्ट किया जाएगा. यानी, अगर आपकी फ्लाइट सुबह 8 बजे की थी, तो हो सकता है अब वो दोपहर 2 बजे उड़े.

कोहरे से जंग की तैयारी

दिल्ली में सर्दियों का मौसम आते ही कोहरा हवाई यात्रा का सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है. हर साल सैकड़ों उड़ानें रद्द होती हैं या देरी से चलती हैं. DIAL का कहना है कि CAT-3 ILS सिस्टम इस समस्या का हल निकाल सकता है. ये सिस्टम इतना उन्नत है कि पायलट को बेहद कम दृश्यता में भी विमान को सुरक्षित लैंड कराने में मदद करता है. इस अपग्रेड का काम 15 सितंबर तक रनवे की मरम्मत के साथ पूरा होगा, लेकिन ILS की पूरी टेस्टिंग और इंस्टॉलेशन 27 नवंबर 2025 तक चलेगा. इसका मतलब है कि इस बार की सर्दियां दिल्ली हवाई अड्डे के लिए पहले से ज्यादा सुगम हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: साल-दर-साल गरीबी के जाल से बाहर आ रहे हैं भारत के लोग, इन राज्यों ने कर दिखाया कमाल, वर्ल्ड बैंक ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े

जलवायु परिवर्तन से भी निपटने की तैयारी

रनवे की मरम्मत के साथ-साथ DIAL जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने की भी योजना बना रहा है. दिल्ली में हाल के सालों में अचानक भारी बारिश, तेज आंधी और अनियमित हवाओं की वजह से उड़ानों में खलल पड़ रहा है. इसके लिए DIAL ने एक अंतरराष्ट्रीय सलाहकार कंपनी को नियुक्त किया है, जो इस साल के अंत तक एक ठोस कार्ययोजना तैयार करेगी. DIAL के अधिकारियों का कहना है कि मौसम की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए हवाई अड्डे को और लचीला और तैयार करना जरूरी है.

यात्री क्या करें?

अगर आप अगले तीन महीनों में दिल्ली से उड़ान भरने वाले हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें:-

अपनी फ्लाइट का स्टेटस पहले से चेक करें. एयरलाइंस आपको समय बदलने या रद्द होने की सूचना दे सकती हैं.

अगर आपकी फ्लाइट का समय बदला गया है, तो नया शेड्यूल देख लें और उसी हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बनाएं.


मरम्मत के दौरान हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ बढ़ सकती है, इसलिए थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर पहुंचें.

ज़रूर पढ़ें