Delhi AQI Today: दिल्ली में एक्यूआई 400 पार, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी, 50% कर्मचारियों को वर्क-फ्रॉम होम की सलाह
दिल्ली में AQI 400 पार
Delhi AQI Today: दिल्ली में दिनों-दिन वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. रविवार सुबह भी एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया. प्रदूषण की वजह से लोगों की आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली सरकार ने प्राइवेट ऑफिसों में काम कर रहे 50% कर्मचारियों को वर्क-फ्रॉम होम की सलाह दी है.
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ ही आखिरी उम्मीद थी लेकिन अब वह भी खत्म हो गई. सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए 11 नवंबर से GRAP III लागू किया है लेकिन इसका भी कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है.
#WATCH | Delhi: Visuals from near Akshardham Temple and surrounding areas as a layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) November 23, 2025
AQI (Air Quality Index) in the area is 429, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/XxVII61gGE
कहां-कितना AQI?
वजीरपुर- 448
जहांगीरपुरी- 437
बवाना-432
आनंद विहार- 427
अशोक विहार-421
सोनिया विहार-403
बुरारी-401
पटपड़गंज- 401
डीटीयू- 399
चांदनी चौक-390
आजीआई एयरपोर्ट- 390
द्वाराका-387
आईटीओ- 384
पूसा- 359
आया नगर- 340
शादीपुर- 331
दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में अभी प्रदूषण कम होते नहीं दिखाई दे रहा है. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाली फॉरकास्टिंग बॉडी के अनुसार, अभी कुछ दिनों तक एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण (#GRAP3) के तहत, सरकार जन स्वास्थ्य और वायु गुणवत्ता संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सक्रिय रूप से लागू कर रही है।#Delhi #Pollution #AQI pic.twitter.com/C9LrdD42mQ
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) November 23, 2025
50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह
दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होने की सलाह दी है. पर्यवरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘GRAP III के तहत, दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा उन्होंने एमसीडी ऑफिस सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक और दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुले रहने की बात कही है.