मुजम्मिल ने खरीदी कार, ‘मैडम सर्जन’ के नाम कराया, कैश में पेमेंट…दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड शाहीन के खुल रहे राज

Delhi Blast Accused Brezza Cash: डॉक्टर मुजम्मिल ने शाहीन के नाम पर नगद पेमेंट कर ब्रेजा कार खरीदी थी. जिसका फोटो भी सामने आया है.
Delhi blast accused Madam Surgeon and Muzammil buying silver Brezza in full cash

ब्रेजा कार खरीदते हुए डॉ. शाहीन शाहिद और डॉ. मुजम्मिल.

Delhi Blast Mastermind Woman: दिल्ली ब्लास्ट मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. जांच एजेंसियों ने अब तक 4 संदिग्ध वाहनों (i20, EcoSport, डिजायर और ब्रेजा कार) को बरामद किया है. इसमें सिल्वर रंग की ब्रेजा कार, जो डॉक्टर शाहीन के नाम पर थी. वह नगद पेमेंट कर खरीदी गई थी. अब जांच एजेंसियां नगद लेनदेन के एंगल से भी जांच करने में जुट गई हैं.

शाहीन का ब्रेजा कार खरीदते समय की फोटो अब सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें वह कार खरीदते समय मुजम्मिल के साथ है. जानकारी के अनुसार यह कार डॉ. मुजम्मिल की है लेकिन उसने शाहीन के नाम पर सितंबर महीने में खरीदी थी. शहीन जिसे ‘मैडम सर्जन’ के नाम से जाना जाता है. वह ‘व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल’ की मास्टरमाइंड भी है.

कैश में खरीदी गई थी ब्रेजा कार

जांच एजेंसियों को ब्रेज़ा कार के साथ खिंची तस्वीर मिली है, जो अब जांच का अहम हिस्सा है. जांच एजेंसियां कार की कैश पेमेंट और खरीद की टाइमिंग के आधार पर जांच करने में जुटी हैं. कैश पेमेंट ने सुरक्षा एजेंसियों की शंका और गहरी कर दी है. जिसके बाद जांच में तेजी की गई है.

ये भी पढ़ेंः फर्राटेदार इंग्लिश में आतंकी उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो आया सामने, सुसाइड बॉम्बिंग को बताया सही

व्हाट्सऐप डेटा से खुलेगा राज

जांच एजेंसियों के अनुसार, उसके व्हाट्सअप से भी कई सुराग मिले हैं. ज्यादातर बातें शाहीन व्हाट्सअप के ही माध्यम से करती थी. हालांकि उसके व्हाट्सऐप डेटा को खंगाला जा रहा है. शुरुआती जांच में दो संदिग्ध नंबरों की जानकारी मिली है. जिससे सबसे ज्यादा बातचीत होती थी. इनके नंबर मैडम एक्स और मैडम जेड के नाम से सेव हैं. उससे बातचीत में सबसे ज्यादा बार मेडिसिन और ‘ऑपरेशन’ शब्द का उपयोग किया गया है. माना जा रहा है कि विस्फोटक को ही कोड वर्ड के रूप में मेडिसिन लिखा होगा और आतंकी हमले को ‘ऑपरेशन’.

14 लोगों की हुई थी मौत

बता दें, 10 नवंबर को दिल्ली ब्लास्ट में 14 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. जांच में इस ब्लास्ट के पीछे ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ की जानकारी सामने आई है. ब्लास्ट में मुख्य आरोपी ज्यादातर डॉक्टर ही हैं. जिसमें डॉ. शाहीन शाहिद, डॉ. मुजम्मिल और डॉ. उमर नबी शामिल है. इसमें आतंकी डॉ. उमर नबी की ब्लास्ट में मौत हो चुकी है.

ज़रूर पढ़ें