Delhi Traffic Advisory: दिल्ली धमाके के बाद ट्रैफिक में बदलाव, पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी, ये होगा रूट

Delhi traffic News today: दिल्ली में किसी को भी आने-जाने के लिए परेशानी न हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जानें नया रूट.
Delhi Police issues new traffic advisory after blast near Red Fort

दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन

Delhi Traffic Advisory Update: दिल्ली में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच जाम की स्थिति न बने इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन किए गए हैं. ताकि किसी को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े. मंगलवार को ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. ऐसे में अगर आप भी किसी काम से घर से बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये ट्रैफिक डायवर्जन एडवाइजरी जरूर पढ़ें.

दिल्ली पुलिस ने जारी किया एडवाइजरी

बता दें, यह ट्रैफिक एडवाइजरी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया है. जिसमें लिखा “11.11.25 को, आपातस्थिति के कारण, छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक, नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों ओर की चौड़ाई और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे.”

आगे लिखा “यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुबह 6:00 बजे से अगले आदेश तक इन मार्गों से बचें और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें. उस दिन छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक और इसके विपरीत, नेताजी सुभाष मार्ग पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी.”

अगले आदेश तक लाल किला बंद

दिल्ली कार में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस ने आगामी आदेश तक के लिए लाल किला को बंद रखने का आदेश जारी किया है. सोमवार की शाम करीब 7 बजे हुंडई i20 कार में तेज धमाका हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. हादसे की दिल्ली पुलिस, एफएसएल समेत कई अन्य एजेंसियां जांच करने में जुटी हैं.

ज़रूर पढ़ें