फर्राटेदार इंग्लिश में आतंकी उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो आया सामने, सुसाइड बॉम्बिंग को बताया सही
आतंकी उमर उन नबी का पुराना वीडियो आया सामने.
Delhi Blast Suicide Bomber Video: दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी उमर नबी का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आत्मघाती हमले को जायज ठहरा रहा है. वीडियो में बता रहा है कि आत्मघाती हमले को लेकर लोगों के मन में कई तरह के भ्रम हैं. हालांकि, यह वीडियो कैसा आया और कहां से आया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. जांच एजेंसियों ने उमर के कई सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, अभी भी जांच जारी है.
आतंकी उमर का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर रहा है. इस दौरान काफी शांत और आराम से वीडियो बना रहा है, जैसे उसे किसी बात की कोई चिंता ही न हो. उमर इतना पढ़ा-लिखा होने के बावजूद भी आतंकी हमले से पहले वीडियो बनाया, जो उसकी कट्टरपंथी सोच को उजागर करता है और यह बताता है कि उमर अपने इरादों को लेकर कितनी तैयारी की थी.
🚨 दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले आतंकी डाक्टर उमर ने बनाया था यह वीडियो जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) November 18, 2025
जरा सोचिए किस तरह एक MBBS ग्रेजुएट रेडिकलाइज होकर न सिर्फ खुद को सुसाइड बॉम्बर बना लिया बल्कि कई परिवारों को तबाह कर गया। pic.twitter.com/5r9i7IZy62
सुसाइड बॉम्बिंग को लेकर कई तरह के भ्रम
वीडियो में कहा, सुसाइड बॉम्बिंग को लेकर कई तरह के भ्रम हैं. इसको लेकर कई तरह की बहस भी होती है. जब किसी व्यक्ति को लगता है कि वो किसी निर्धारित जगह पर फिक्स टाइम पर मरने जा रहा है तो उसके मन में क्या चल रहा होता है? यह इस्लाम में काफी जानी-पहचानी बात है. वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे वह जैश ए मोहम्मद के मॉड्यूल का प्रचार प्रसार कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े 25 ठिकानों पर ED की रेड, दिल्ली से फरीदाबाद तक छापेमारी
दिल्ली ब्लास्ट में हुई थी 14 लोगों की मौत
उमर वीडियो में सुसाइड बॉम्बिंग को सही ठहराया है. उसने इसे शहीद होने का ऑपरेशन बताया है. इतना ही नहीं वो इसमें दूसरों को भी आगे आने के लिए बोल रहा है. दिल्ली बम धमाके कार को बम से उड़ाने वाला अल फलाह यूनिवर्सिटी का डॉक्टर उमर उन नबी ही था. इस ब्लास्ट में 14 लोगों की मौत हो गई था. जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए थे.
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर था आतंकी उमर
बता दें, उमर उन नबी अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर था, वहां पर बच्चों को पढ़ाता था. उमर ने अपने सहयोगियों आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल शकील, डॉ. शाहीन, डॉक्टर आदिल अहमद के साथ पूरा टेरर नेटवर्क खड़ा किया था. इसमें अनंतनाग, पुलवामा और अन्य कश्मीरी इलाकों से जुड़े कई डॉक्टर और अन्य संदिग्ध आतंकी शामिल थे. हालांकि, जांच एजेंसियों ने इसमें शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.