नफरत-हिंसा से नहीं, सत्य अहिंसा के साथ मोदी-शाह को हराएंगे, रामलीला मैदान में बोले राहुल गांधी
रामलीला मैदान में राहुल गांधी
Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की अगुआई में आज दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘वोट चोरी’ को लेकर लाखों कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में सत्य की जीत होने वाली है. नफरत से नहीं, हिंसा से नहीं, सत्य अहिंसा के साथ मोदी शाह को हराएंगे.
रामलीला मैदान में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा के विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयोग को छूट देने के लिए एक नया कानून लाया है. हम इसे बदलेंगे और चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.”
दुनिया शक्ति का सम्मान करती है, सत्य का नहीं
उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी सत्य को सर्वोपरि मानते थे. हम सबने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ और ‘सत्यमेव जयते’ सुना है. लेकिन आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत कहते हैं कि दुनिया शक्ति का सम्मान करती है, सत्य का नहीं, यही आरएसएस की विचारधारा है. हमारी विचारधारा और हमारा धर्म सत्य को सर्वोपरि मानते हैं. यही वह संघर्ष है जो आज देश में चल रहा है.”
#WATCH | Delhi | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "It may take some time, but in India the truth will prevail…We follow the path of truth and we will remove them from power…PM Modi's confidence has shaken as they know that their vote chori has been… pic.twitter.com/D19v85Chde
— ANI (@ANI) December 14, 2025
राहुल गांधी ने वोट चोरी का लगाया आरोप
राहुल गांधी बोले, “इसमें समय लग सकता है, लेकिन भारत में सत्य की जीत होगी. हम सत्य के मार्ग पर चलते हैं और हम उन्हें सत्ता से बेदखल कर देंगे. प्रधानमंत्री मोदी का आत्मविश्वास हिल गया है क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि उनकी वोट चोरी पकड़ी गई है. वोट चोरी भारत के संविधान पर सबसे बड़ा हमला है. अगर उन्होंने वोट चोरी नहीं की होती तो आप उन्हें 5 मिनट में सत्ता से बेदखल कर देते.”
#WATCH | Delhi | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "…We levelled allegations that how can there be a Brazilian woman in the voters list?… How can there be 500-600 voters in a home? How can leaders from UP cast their votes in Haryana? We recieved no answer… pic.twitter.com/WK69rpaxb4
— ANI (@ANI) December 14, 2025
उन्होंने कहा, “हमने आरोप लगाए कि मतदाता सूची में ब्राजील की महिला कैसे हो सकती है? एक घर में 500-600 मतदाता कैसे हो सकते हैं? उत्तर प्रदेश के नेता हरियाणा में वोट कैसे डाल सकते हैं? हमें इसका कोई जवाब नहीं मिला. संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जिनके हाथ कांप रहे थे, इस बारे में सफाई दे रहे थे. वे केवल सत्ता में रहते हुए ही बहादुर हैं.”