आतिशी के किस बयान पर दिल्ली से लेकर इंदौर तक मचा घमासान?

Delhi Politics: दिल्ली सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस के कार्यक्रम के दौरान हुई चर्चा के बाद आतिशी ने असंवेदनशील टिप्पणी की थी.
delhi Former CM Atishi statement Controversy Indore

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी

Atishi Controversy: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना एक बयान देकर विवादों से घिर गई हैं. उनके खिलाफ सिख गुरु तेग बहादुर के अपमान का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है. आतिशी के इस बयान को लेकर भाजपा हमलावर है. दिल्ली से लेकर इंदौर तक विरोध देखने को मिल रहा है. आतिशी ने ऐसा क्या बयान दिया कि हर जगह विरोध किया जा रहा है. यहां जानिए.

क्या था मामला?

दिल्ली की सदन में गुरु साहिब की 350वीं शहादत दिवस पर विशेष धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जा रहा था. इस दौरान आतिशी ने कहा कि गुरुओं के सम्मान की चर्चा छोड़ प्रदूषण पर बात होनी चाहिए. आतिशी के इस बयान को भाजपा ने असंवेदनशील टिप्पणी और सिख समुदाय की भावनाओं पर हमला बताया. हालांकि आतिशी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि भाजपा हमारे बयान को तोड़-मरोड़कर झूठे सबटाइटल जोड़े हैं. गुरु साहिबान का नाम भाजपा ने जबरन घसीटा है. भाजपा ‘झूठ की फैक्ट्री’ है.

आतिशी के बयान पर BJP ने घेरा

आतिशी के बयान के बाद मामला इतना गरमा गया कि भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी का मुख्यालय घेरने पहुंच गए. इस दौरान काफी देर तक प्रदर्शन किया. नारे लगाए, पोस्टर दिखाए और इस्तीफे की मांग की. भाजपा ने इस दौरान साफ कहा कि माफी काफी नहीं, सजा होनी चाहिए. भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आतिशी का बयान चौंकाने वाला है. गुरु तेग बहादुर को भारत का रक्षक कहा जाता है, उन्होंने खुद को अपने समुदाय के लिए कु्र्बान कर दिया. आतिशी को अपने बयान पर मांफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः वेनेजुएला के बाद पड़ोसी देश मेक्सिको पर डोनाल्ड ट्रंप की नजर, बोले- जमीनी कार्रवाई करेंगे

दिल्ली में AAP-BJP दोनों आमने-सामने

एक ओर जहां आतिशी के बयान पर सिख समुदाय काफी नाराज है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर वीडियो एडिट करने का आरोप लगाते हुए घेरने का प्रयास कर रही है. यानी दिल्ली में इस समय दोनों दल भाजपा और AAP प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें, आतिशी के बयान का विरोध अब सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहा है. इंदौर में भी सिख समुदाय भारी संख्या में विरोध दर्ज करा रहे हैं. फिलहाल, दिल्ली से लेकर इंदौर तक तनाव की स्थिति बनी हुई है.

इंदौर AAP कार्यालय पर तोड़फोड़

आतिशी द्वारा सिख धर्मगुरुओं पर टिप्पणी के मामले में इंदौर में सिख समाज ने प्रदर्शन किया. गुरुवार की रात में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर तोड़फोड़ भी की. इस दौरान आतिशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आम आदमी पार्टी कार्यालय के बोर्ड पर कालिख पोती. आतिशी के अलावा आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी सिख समाज ने नारेबाजी की.

ज़रूर पढ़ें