दिल्ली में आधी रात चला बुलडोजर, फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण पर कार्रवाई, पुलिस पर पथराव

Delhi Nagar Nigam Action: दिल्ली में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस को आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
delhi Nagar Nigam Illegal Faiz-e-Ilahi masjid Bulldozers Action

दिल्ली नगर निगम बुलडोजर एक्शन

Delhi: दिल्ली नगर निगम ने तुर्कमान गेट इलाके में रामलीला मैदान के पास बनी फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. अतिक्रमण को हटाने की प्लानिंग सुबह 8 बजे से थी, लेकिन यह तड़के करीब 1:30 बजे से शुरू कर दी गई. अतिक्रमण को हटाने के लिए 30 से ज्यादा बुलडोजर पहुंचे थे. इस दौरान इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया और विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार इस हंगामे में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सेंट्रल रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने बताया, “दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, एमसीडी ने 7 जनवरी, 2025 की सुबह तड़के दिल्ली के रामलीला मैदान के पास तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के निकट अतिक्रमित क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया. इस कार्रवाई के दौरान, कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी करके अशांति फैलाने का प्रयास किया. संयमित और न्यूनतम बल प्रयोग से स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लाया गया और बिना किसी तनाव के सामान्य स्थिति बहाल की गई.”

4000 वर्ग मीटर में फैली इमारत पर की गई कार्रवाई

सिटी एसपी जोन (सीएसपीजेड) के उपायुक्त (डीसी) विवेक अग्रवाल ने कहा, “अदालत के आदेशानुसार कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई रातोंरात की गई और यह 4000 वर्ग मीटर में फैली इमारत थी जिसे गिराने के लिए 32 जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया. हम कल तक मलबे को साफ करने की कोशिश करेंगे. पत्थरबाजी के दौरान कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया और स्थिति को नियंत्रण में रखा.”

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश को वर्ल्ड कप खेलने भारत आना ही होगा, नहीं तो कटेंगे अंक, ICC की BCB को दो टूक

आरोपियों की पहचान कर होगी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस फैज-ए-इलाही मस्जिद के बाहर हुई पत्थरबाजी की घटना में शामिल लोगों की पहचान करेगी. पुलिस अधिकारियों द्वारा पहने गए बॉडी कैमरों की फुटेज और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से उनकी पहचान की जाएगी. दिल्ली पुलिस जल्द ही फैज-ए-इलाही मस्जिद के बाहर हुई पत्थरबाजी की घटना में एफआईआर दर्ज करेगी. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें