Delhi: दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, एक की मौत
दिल्ली की झुग्गी एरिया में लगी आग को काबू करते दमकल विभाग के कर्मचारी.
Delhi: दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास बनी झुग्गियों में भीषण आग लग गई. जिसमें 1 व्यक्ति की मौत की खबर है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर दमकल की 29 गाड़ियां पहुंची, जिनकी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
अग्निशमन विभाग के अनुसार आग इतनी भयावह हो गई थी कि उसे काबू करने के लिए 29 दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग के दौरान कुछ सिलेंडर फटने जैसे भी आवाजें आई लेकिन अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि सिलेंडर ही फटा है. इस आगजनी में कई बस्तियां जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं. वहां पर मौजूद लोगों को इतना समय नहीं मिला कि वह अपना सामान भी हटा सकें.
#WATCH | Delhi | DM North West, Soumya Saurabh says, "As per the preliminary information given to me, this was a slum of ragpickers and there were around 300-500 slums… The administration is making complete arrangements here. We have coordinated with the concerned authorities… https://t.co/U9rhZteK3Y pic.twitter.com/r3xsOqP1NW
— ANI (@ANI) November 8, 2025
व्यवस्था करने में जुटी प्रशासन की टीम
डीएम उत्तर पश्चिम सौम्या सौरभ ने कि मुझे दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह कूड़ा बीनने वालों की बस्ती थी और यहां लगभग 300-500 झुग्गियां थीं. प्रशासन यहां पूरी व्यवस्था कर रहा है. इसके साथ ही हमने संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय किया है और सामुदायिक केंद्र में उनके लिए एक अस्थायी आश्रय बनाया गया है.
1 व्यक्ति की गई जान
उन्होंने कहा कि हम ऐसे लोगों को स्थानांतरित करेंगे. उनके भोजन और बुनियादी सुविधाओं की भी व्यवस्था करेंगे. उसके बाद, हम उनके पुनर्वास की व्यवस्था करेंगे. इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. हम नुकसान की जानकारी जुटा रहे हैं. हम तुरंत राहत प्रदान करने के लिए काम करेंगे.