Turkman Gate Action: दिल्ली पुलिस ने खंगाले 450 वीडियोज, 30 लोगों की हुई पहचान, सपा सांसद को समन भेजने की तैयारी

Delhi Police Action: फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पत्थरबाजी करने के मामले में अब तक 30 लोगों की पहचान की जा चुकी है.
Turkman Gate violence Delhi Police action

दिल्ली पुलिस ने करीब 30 पत्थरबाजों की पहचान की है.

Turkman Gate Violence: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण को हटाने गई टीम पर विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थर बाजी की थी. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब बड़ी सफलता हासिल की है. करीब 30 पत्थरबाजों की पहचान की जा चुकी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पत्थरबाजी मामले में दिल्ली पुलिस समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नादवी को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजेगी. मोहिबुल्लाह नदवी पर आरोप है कि वे हिंसा से पहले घटनास्थल पर मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद, वे वहीं आसपास मौजूद रहे. अब पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.

30 लोगोंं की हो चुकी पहचान

दिल्ली पुलिस ने बताया कि फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पत्थरबाजी करने के मामले में अब तक 30 लोगों की पहचान की है. सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर इनकी पहचान की है. पुलिस टीमें इन्हें हिरासत में लेने के लिए छापेमारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः तुर्कमान गेट पर बवाल के वक्त मौजूद थे अखिलेश के सांसद, नदवी पर भीड़ को भड़काने का आरोप

खंगाले गए 400 से ज्यादा CCTV और वीडियो

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस की टीम ने करीब साढ़े 400 से अधिक वीडियो फुटेज खंगाले हैं. जिसमें मस्जिद के पास हुई हिंसा और पत्थरबाजी के विजुअल्स को कैप्चर किया गया था. इसमें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार इस बवाल में स्थानीय लोगों के अलावा कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि कई पत्थरबाज तुर्कमान गेट के निवासी नहीं हैं, इसके बावजूद वो हिंसा के दौरान एकत्रित रहे. पुलिस को शक है कि सोशल मीडिया के जरिए बाहरी लोगों को बुलाकर भड़काया गया था. इसकी भी जांच की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें