दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर फूटा लोगों का गुस्सा, इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर छिड़का पेपर स्प्रे, 22 गिरफ्तार
दिल्ली इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी.
Delhi Pollution Protest: दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को देखते हुए रविवार की शाम लोगों ने प्रोटेस्ट कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ लोगों ने उन पर पेपर स्प्रे से हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने प्रोटेस्ट कर रहे 22 लोगों को हिरासत में लिया है और उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इंडिया गेट पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे फेंकने, सरकारी काम में बाधा डालने और सड़क जाम करने के आरोप में 22 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. एफआईआर में संबंधित धाराएं लगाई गई हैं.
नक्सली हिडमा का पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन
दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारी मारे गए नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के पोस्टर लेकर पहुंचे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारी काफी संख्या में इकठ्ठा होकर एक्यूआई पर तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर जाने को कहा लेकिन वे नहीं माने. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला दिया, जिसके अनुसार प्रदर्शन के लिए स्थान जंतर-मंतर है न कि इंडिया गेट. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि प्रदर्शन स्थल पर आखिर हिडमा के पोस्टर कैसे आए? इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः तीन दिनों तक ‘जहरीली हवा’ से राहत की उम्मीद नहीं, AQI 400 पार, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी
पुलिसकर्मियों के ऊपर मिर्च स्प्रे का छिड़काव
पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को काफी समझाया. पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों से कहा कि एंबुलेंस और मेडिकल कर्मचारी जाम की वजह से फंसे हुए हैं. उन्हें निकलने के लिए यहां से पीछे हटना होगा लेकिन वे नहीं माने और उत्तेजित हो गए. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेट्स तोड़कर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस जब हटाने का प्रयास की तो उससे भी झड़प करने लगे. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस के ऊपर मिर्ची स्प्रे मार दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिलहाल घायल पुलिस कर्मियों की हालत सामान्य बताई जा रही है.