दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई सर्दी, तापमान 5 डिग्री तक गिरा, घने कोहरे से कई ट्रेनें लेट

Delhi Rain: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ ही शुक्रवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है. कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया हुआ है.
delhi ncr rain

दिल्ली मौसम

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ ही शुक्रवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है. कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. हालांकि इन दिनों पहले की अपेक्षा प्रदूषण में थोड़ी सी कमी दर्ज की गई है. लेकिन पूरी तरह से राहत नहीं मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के इंडिया गेट का AQI 329 दर्ज किया गया है, जो 2 सप्ताह पहले 400 के पार था.

दिल्ली में सुबह-सुबह हुई बारिश ने ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी. मौसम विभाग ने भी अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. तो वहीं शुक्रवार के लिए घने कोहरे का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. गुरुवार से ही दिल्ली में ठंड बढ़ गई थी लेकिन आज बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है.

ट्रेनों पर भी पड़ा असर

दिल्ली में आए दिन कोहरे की वजह से ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. गुरुवार को ही दिल्ली आने वाली करीब 21 ट्रेनें लेट रहीं. तो वहीं एक ट्रेन को कोहरा अधिक होने की वजह से कैंसिल कर दिया गया. रेलवे के अनुसार पिछले कई दिनों से कोहरे ने रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. कई ट्रेनें तो 3-4 घंटे तक लेट रहीं.

ये भी पढ़ेंः ईरान में खामेनेई के खिलाफ 50 शहरों में बवाल, एयर स्पेस-इंटरनेट बंद, टेलीफोन की लाइनें काटी, अब तक 45 की मौत

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज शुक्रवार को दिल्ली के इंडिया गेट के पास AQI 329 दर्ज किया गया है, जो Poor कैटेगरी में आता है. लेकिन अब बारिश होने के बाद जल्द ही प्रदूषण में कमी आने की संभावना है.

एक दिन में 5 डिग्री तापमान की गिरावट

दिल्ली में साल की शुरुआत में मौसम काफी सुहावना रहा है. प्रदूषण में भी कमी आई थी लेकिन अब एक बार फिर ठंड और प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. ठंड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि एक ही दिन में 5 डिग्री से ज्यादा तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

ज़रूर पढ़ें