कोहरे में ढकी दिल्ली, विजिबिलिटी शून्य, फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट, सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां
दिल्ली मौसम
Delhi Weather: दिल्ली और एनसीआर के लोग ठंड, कोहरे और प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों तक प्रदूषण में थोड़ी कमी आई, लेकिन अब एक फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार चला गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. यह काफी चिंता का भी विषय है. प्रदूषण के अलावा दिल्ली में स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी कम हुई है. कई इलाकों में तो शून्य के करीब पहुंच गई है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि सड़क, रेल और हवाई यातायात तीनों प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने अब GRAP के तहत स्टेज-IV के सख्त उपाय लागू कर दिए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, तो नहीं न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है. वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि यह धीरे-धीरे बढ़ सकता है. अगले सप्ताह तक ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
#WATCH दिल्ली में स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी कम हुई। वीडियो ITO इलाके से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2026
दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 446 'गंभीर' कैटेगरी में होने के कारण GRAP-3 के तहत पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। pic.twitter.com/bru1vGNtmh
- कोहरा दिल्ली के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में भी देखने को मिला. रविवार को कोहरा शनिवार की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही घना रहा. इसका सीधा असर एयरपोर्ट्स पर देखने को मिला.
- एयरपोर्ट और एयरलाइन अथॉर्टीज ने ट्रैवल एजवाइजरी जारी कर अपने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा करने से पहले वर्तमान स्थिति जरूर चेक करें. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि अब हालात सामान्य हो रहे हैं.
Passenger Advisory issued at 09:00 hrs.
— Delhi Airport (@DelhiAirport) January 18, 2026
Please click on this link for real-time winter travel updates:
https://https://t.co/1grW9nhXpJ#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/cNv3mV0dac
GRAP के तहत स्टेज-IV लागू
CPCB के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदूषण में कमी दर्ज की जा रही थी लेकिन अब एक बार फिर बढ़ोत्तरी हो रही है. शनिवार से अचानक एक्यूआई बढ़ने लगा. शनिवार की शाम 354 हो गया, जो रविवार की सुबह करीब 446 हो गया, जो गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है. प्रदूषण को लेकर एक बार फिर प्रशासन अलर्ट हो गया और GRAP के तहत स्टेज-IV के सख्त नियम लागू कर दिए हैं.