Dharmendra Death News: दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अभिनेता धर्मेंद्र (फाइल फोटो)
Dharmendra Alive Or Dead: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार (24 नवंबर 2025) को निधन हो गया है. धर्मेंद्र काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. काफी देर से घर पर एक एंबुलेंस पहुंची थी, जिसके बाद से उनके फैंस को एक बार फिर टेंशन होने लगी थी. लेकिन अब धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बॉबी देओल, सनी देओल समेत अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पहुंच गए हैं, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
एक्टर धर्मेंद्र को पिछले कुछ हफ्ते से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद पूरी तरह से धर्मेंद जब स्वस्थ्य हो गए तो उनके बेटों ने घर पर ही इलाज कराने का फैसला किया था. आज अचानक उनका निधन हो गया. पूरा परिवार घर पर पहुंच चुका है.
एक्ट्रेस काजोल हुईं भावुक
एक्ट्रेस काजोल, धर्मेंद्र के निधन की सूचना पाकर इमोशनल हो गईं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बेटे युग की दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की फोटो शेयर किया है, जिसमें लिखा, “अच्छे इंसान का ओजी चला गया है और दुनिया उसके लिए और भी ज्यादा गरीब हो गई है. ऐसा लगता है जैसे हम इसमें से सिर्फ़ अच्छे लोगों को ही खो रहे हैं. दिल से दयालु और हमेशा प्यारे. RIP धरमजी. हमेशा प्यार के साथ.”
करण जौहर ने जताया दुख
फिल्म निर्देशक करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक्टर धर्मेंद्र को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह एक युग का अंत है. एक विशाल मेगा स्टार, मुख्यधारा के सिनेमा में एक हीरो का अवतार, अविश्वसनीय रूप से सुंदर और सबसे रहस्यमय स्क्रीन उपस्थिति. वह भारतीय सिनेमा के एक वास्तविक लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे. सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद हैं.”
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का फैमिली ट्री, देखें उनके परिवार की तीन पीढ़ियां
अप्रैल में हुई थी 2 बड़ी सर्जरी
इसी साल अप्रैल महीने में धर्मेंद्र की आंखों की कॉर्निया ट्रांसप्लांट और मोतियाबिंद की दो बड़ी सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद जब धर्मेंद अस्पताल से निकले तो बोले, ‘मुझमें अभी बहुत दम है… अभी भी जान रखता हूं मैं.’ धर्मेंद्र की उम्र भले ही 89 रही लेकिन वे हमेशा एक्टिव रहे.