Tejas Crash: विंग कमांडर नमांश स्याल को पत्नी अफशां ने दी अंतिम विदाई, नहीं रुक रहे थे आंखों से आंसू
शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल को अंतिम विदाई देते हुए पत्नी अफशां
Wing Commander Namansh Syal: दुबई में एयर शो के दौरान तेजस विमान हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर हिमाचल प्रदेश के पटियालकर गांव लाया गया है. जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई. शहीद की पत्नी विंग कमांडर अफशां ने रोते हुए पति को अंतिम श्रद्धांजलि दी. मोक्षधाम में सैन्य सम्मान के साथ नमांश स्याल को चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी. इस दौरान हजारों की तादात में उनकी अंतिम विदाई में लोग शामिल हुए. शहीद नमांंश को अंतिम विदाई के दौरान तोपों से सलामी दी गई.
अंतिम विदाई देने आए संदीप कुमार ने बताया, “हम नमांश के ही पटियालकर गांव से हैं. गांव में हर कोई दुखी है. वह हमारे छोटे भाई जैसे थे. ऐसा नहीं होना चाहिए था. हमारे पास शब्द नहीं हैं. हम उससे 3-4 महीने पहले मिले थे, जब वह गांव आए थे.”
#WATCH | Himachal Pradesh: Wing Commander Afshan salutes her husband, Wing Commander Namansh Syal, as she pays her last respects to him.
— ANI (@ANI) November 23, 2025
Wing Commander Namansh Syal lost his life in the LCA Tejas crash in Dubai on 21st November. pic.twitter.com/DPKwARut4r
21 नवंबर को तेजस विमान क्रैश में गई थी जान
बता दें, विंग कमांडर नमांश स्याल 21 नवंबर को दुबई में हुए एयर शो में शामिल फाइटर प्लेन के उड़ा रहे थे. शो के दौरान ही तेजस विमान क्रैश हो गया, जिसमें विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए. आज उनके पार्थिव शरीर को कांगड़ा स्थित उनके पैतृक गांव पटियालकर लाया गया, जहां उनको अंतिम विदाई दी गई.
ये भी पढ़ेंः बिहार में नवजातों पर कैंसर का खतरा! मां के दूध में मिला यूरेनियम, संकट में 6 जिलों के नैनिहाल
पत्नी भी हैं एयरफोर्स में पायलट
नमांश और अफशां की शादी 2014 में हुई थी. नमांश स्याल इकलौते भाई थे, उनके कोई सगे भाई न होने की वजह से चिता को मुखाग्नि उनके चचेरे भाई ने दी. नमांश अपने परिवार में 7 साल की इकलौती बेटी और विंग कमांडर पत्नी को छोड़कर गए हैं. उनकी पत्नी अफशां एयरफोर्स में पायलट हैं, जो कोलकाता में प्रशिक्षण पर हैं.