‘चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी…’, दुलारचंद हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पहला रिएक्शन

Dularchand Yadav Murder Case: गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह बोले- मुझे मोकामा के जनता पर पूर्ण भरोसा है. इसलिए चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी.
Anant Singh First Reaction After Arrest in Dularchand Yadav Murder Case

अनंत सिंह

Anant Singh First Reaction: बिहार की सबसे हॉट सीट बनी मोकामा, जिसमें सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यहां से जेडीयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह को पुलिस ने एक हत्याकांड के मामले में रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी.

गिरफ्तारी के बाद उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा “सत्यमेव जयते, मुझे मोकामा के जनता पर पूर्ण भरोसा है. इसलिए चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी”

इस घटना से हमारा कोई लेना-देना नहींः वीणा देवी

दुलारचंद यादव हत्या मामले में जदयू के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा, “यह घटना दो उम्मीदवारों के बीच की थी और हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है”

तेजस्वी ने बिहार को ‘महा जंगल राज’ बताया

अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “ये तो होना ही था, आप देख सकते हैं कि बिहार में ‘महा जंगल राज’ है. ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब बिहार में गोलीबारी न होती हो. महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है, और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी”.

गोली किसने चलाई, जांच में जुटी पुलिस

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि एसएसपी पटना ने प्रेस वार्ता में साफ कर दिया है कि गिरफ्तारी कैसे हुई. ये सब अभी जांच का विषय है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि किसकी क्या मंशा थी. जो घटना हुई, उसमें दुलारचंद यादव की मौत हो गई. मामले में मुकदमे दर्ज किए गए हैं और इस हत्याकांड समेत सभी मामलों में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. सभी गिरफ्तारी सबूतों के आधार पर हो रही है. हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है. उसे बरामद करने की कोशिशें जारी हैं. सबसे पहले यह पता लगाया जा रहा है कि गोली किसने चलाई. हथियार बरामद होने के बाद फोरेंसिक जांच कराई जाएगी”.

30 अक्टूबर को हुई थी दुलारचंद की हत्या

पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर को दो प्रत्याशियों के गुटों में अचानस से झड़प हो गई, पथराव हुआ. जिससे कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद एक शव बरामद किया गया. मृतक, 75 वर्षीय दुलारचंद यादव, उसी गांव के निवासी थे जहां यह झड़प हुई थी. दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

ज़रूर पढ़ें