सड़क बनाने के लिए ढहाया था ससुर का घर, नितिन गडकरी ने खुद किया खुलासा

Farah Khan Interview: नितिन गडकरी को कोलकाता के एक रेस्टोरेंट में खाना पसंद आया तो उन्होंने कहा कि अगर मेरे शेफ को नहीं सिखाया तो लीज कैंसिल कर दूंगा.
Nitin Gadkari Farah Khan

यूट्यूबर फराह खान और नितिन गडकरी साथ में उनकी पत्नी कंचन

Nitin Gadkari: भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में यूट्यूबर फराह खान को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उनकी पत्नी कंचन भी साथ रहीं. दोनों ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहानी बताई. गडकरी ने यह भी बताया कि अपने पावर का कहां इस्तेमाल किया. इंटरव्यू काफी मजेदार रहा. यहां जानिए क्या-कुछ कहा?

बता दें, फराह खान जहां भी जाती हैं वो अपने कुक दिलीप को जरूर ले जाती हैं. इस इंटरव्यू के दौरान भी वे दिलीप के साथ ही पहुंची थीं. फराह के सवालों का जवाब देने के लिए नितिन गडकरी के साथ उनकी पत्नी कंचन भी साथ रहीं. इस दौरान फराह के कुक दिलीप ने नितिन गडकरी से अपने गांव में छोटी सी सड़क बनाने को कहा. इससे पहले वह कई बार फराह से भी आग्रह कर चुका है. फराह उसकी बातों को सुनकर थोड़ी नाराजगी के साथ बोलीं कि मंत्री जी दिलीप के घर के बीच से सड़क बना दें.

सड़क बढ़ाने के लिए ससुर का गिराया था घर

फराह की यह बात सुनकर गडकरी की पत्नी कंचन ने उन्हें टोका और कहा कि फिर तो उसके पास कोई घर ही नहीं बचेगा. इस दौरान कंचन ने पुराना किस्सा सुनाया और कहा कि ठीक उसी प्रकार जैसे मेरे पिता का घर गया. यह सुनकर फराह चौंक गईं. तब नितिन गडकरी बोले कि मैने इसके पिता का घर तोड़ा था, क्योंकि मुझे वहां पर सड़क बढ़ानी थी. यह सुनकर जब फराह ने पूछा कि नया घर बनाया कि नहीं तो उन्होंने कहा कि नया घर नहीं दिया.

शादी की सालगिरह भूल गए गडकरी

इसके बाद फराह ने नितिन गडकरी से पर्सनल सवाल पूछे. उन्होंने पहला सवाल किया कि आपकी शादी को कितने साल हो गए. यह सुनकर गडकरी मुस्कुराए और थोडे़ से कन्फ्यूज्ड दिखे और फिर बोले कि आपको ये उत्तर कंचन बता देगी. यह सुनकर फराह ने तंज कसते हुए कहा कि बिल्कुल मर्दों जैसा, शादी की सालगिरह भूल गए. फिर कंचन ने बताया कि शादी को 41 साल हो गए.

ये भी पढ़ेंः रेहान वाड्रा ने अवीवा बेग संग की सगाई, प्रियंका गांधी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, रॉबर्ट वाड्रा ने भी लुटाया प्यार

सुनाई कोलकाता की कहानी

अंत में उन्होंने एक मजेदार कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि हाल ही में कोलकाता के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया, जहां मुझे रेस्टोरेंट का चाइनीज फूड बहुत पसंद आया. इसके बाद हमने रेस्टोरेंट में कहा कि हमारे पर्सनल शेफ को भी ट्रेन करो ताकि यह स्वाद हमें घर पर ही मिल सके. यह सुनकर उन्होंने मना कर दिया. बोले कि यह हमारी पॉलिसी के खिलाफ है. फिर हमने पूछ का कि क्या आपको पता है कि यह रेस्टोरेंट किसका है? मेरा है क्योंकि यह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की जमीन पर है और मैं शिपिंग मिनिस्टर हूं. अगर मेरे शेफ को नहीं सिखाया तो लीज कैंसिल कर दूंगा. यह सुनकर फराह हंस पड़ीं और बोलीं कि आपने पावर का सही जगह इस्तेमाल किया.

ज़रूर पढ़ें