मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धुआं-धुआं हुआ BSP दफ्तर, Video

Mayawati Birthday: यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान फाल्स सीलिंग में आग लग गई.
Former UP CM Mayawati PC

मायवती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगी आग

Fire At Mayawati PC: यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने आज गुरुवार को जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसी दौरान जिस बिल्डिंग पर प्रेस कॉन्फ्रेस चल रही थी, उसी में अचानक से शॉर्ट सर्किट से फाल्स सीलिंग में आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. नमीनत रही कि किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है. वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. फिलहाल, स्थिति सामान्य है.

बता दें, जिस दौरान बिल्डिंग के फाल्स सीलिंग पर आग लगी, उस दौरान मायावती खुद मौजूद रहीं. जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित हाल से बाहर निकाला. आग को बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल किया गया. जिस बिल्डिंग में आग लगने से धुआं उठा. वह बसपा का ही मुख्यालय है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोलीं मायावती?

  • मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बसपा विधानसभा चुनाव 2027 अकेले लड़ेगी. इसके अलावा सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले ही लड़ा जाएगा. 2027 में पूर्ण बहुमत के साथ बसपा सरकार बनाएगी.
  • उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन एक ही शर्त पर किया जा सकेगा. अगर लगेगा कि कोई पार्टी जो खासकर अगड़ी जातियों के वोट को बसपा में ट्रांसफर कर सकती है. इस पर विचार किया जाएगा, नहीं तो अकेले ही चुनाव लड़ा जाएगा. मायावती इसकी तैयारी के लिए अभी से जुट गई हैं.

ये भी पढ़ेंः जन्मदिन पर मायावती ने भरी हुंकार, 2027 में अकेले लड़ेंगी चुनाव, ब्राह्मणों को साधने की पूरी तैयारी

सपा पर किया तीखा हमला

  • मायावती ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा के शासन में माफिया और गुंडों का ही राज चलता रहा है. सपा की सरकार में दलितों का सबसे बड़ा उत्पीड़न हुआ है. हमारे ऊपर भी सपा के गुंडों और बदमाशों ने हमला करने का प्रयास किया था, जो किसी से छुपा नहीं हैं.
  • मायवाती ने कहा कि सपा के राज में मुस्लिम समाज भी उपेक्षित रहा है, यही है इनका पीडीए. उन्होंने अपनी सरकार को याद करते हुए कहा कि हमने अपने सरकार में कोई भी दंगा फसाद नहीं होने दिया.

ज़रूर पढ़ें