क्या था गोलू अपहरण कांड, जिसका पीएम मोदी ने किया जिक्र? बताई 5 ‘क’ से RJD-कांग्रेस की ‘पहचान’

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस की पहचान 5 'क' से है. इस दौरान 24 साल पुराने गोलू हत्याकांड का जिक्र करते हुए महागठबंधन को निशाने पर लिया.
PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए अब गिने-चुने ही दिन बचे हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी दौरे पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और 5 ‘क’ से इसकी पहचान बताई. इसके अलावा पीएम मोदी ने 24 साल पुराने एक बहुचर्चित हत्याकांड का जिक्र किया. जिस हत्याकांड का उन्होंने जिक्र किया, उस समय बिहार में लालू यादव की सरकार थी. आखिर ऐसा क्या है गोलू हत्याकांड में, जिसे लेकर पीएम ने अपनी चुनावी सभा के दौरान जिक्र किया. यह जानना जरूरी है.

बता दें, पीएम ने जिस हत्याकांड की याद दिलाई. वह 24 साल पहले की घटना है. साल 2001 में गोलू नाम के एक मायूस बच्चे को कुछ लोगों ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद पूरा शहर आक्रोशित होकर घरों से निकल गया. इस दौरान मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक को जाम कर दिया गया. इसकी चर्चा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में हुई. पूरा शहर आग में जल रहा था, एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा मौके पर भेजे जा रहे थे. ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

वर्दी में निकलने पर डरते थे पुलिसकर्मी

आक्रोशित लोगों ने पूरे शहर में तोड़फोड़ किया. यहां तक की पुलिस को भी नहीं छोड़ा. उन पर भी हमला कर दिया. कई थानों के पिकेट को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए कई जगहों पर लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग भी की, जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई. कुछ दिनों तक यहां ऐसे हालात रहे कि पुलिस वाले बिना वर्दी के बाहर निकलने में डरते थे. जब यह सब हुआ, उस दौरान बिहार में आरजेडी की सरकार थी.

23 साल बाद फाइल खुलने पर मची खलबली

बता दें, इस बहुचर्चित हत्याकांड की फाइल करीब 23 साल बाद एक बार फिर खुली है. मामले में 32 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था, जिसमें करीब 10 लोगों को जमानत भी मिल चुकी है. इस फाइल के ओपेन हो जाने के बाद राजनीतिक दलों में हलचल मच गई है, क्योंकि इसमें कई ऐसे लोग भी शामिल थे, जो आज कई बड़ी-बड़ी राजनैतिक पार्टियों के महत्वपूर्ण पदों पर हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में चुनाव से पहले मर्डर, सीवान में ASI की धारदार हथियार से हत्या, सुनसान इलाके में मिला शव

इसके अलावा पीएम मोदी ने आज गुरुवार को जनसभा में दिए गए अपने भाषण के दौरान महागठबंधन दल को घेरते हुए कहा कि RJD और कांग्रेस वालों की पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन से है. लालू की सरकार में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए जंगलराज की याद दिलाई.

ज़रूर पढ़ें