‘मेरा ब्रेकअप हो गया है, काम पर फोकस नहीं कर पा रही…’, लीव का ऐसा ईमेल देखते ही बॉस ने तुरंत दे दी छुट्टी

viral post: गुड़गांव की एक कंपनी में महिला कर्मचारी ने बॉस को छुट्टी के लिए मेल करते हुए लिखा मेरा ब्रेकअप हो गया है, काम पर फोकस नहीं कर पा रही, छुट्टी चाहिए.
gen z office culture viral post

ब्रेकअप के लिए कर्मचारी ने मांगी छुट्टी

Viral Post: गुड़गांव की एक कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ जसवीर सिंह को उनकी एक कर्मचारी ने ब्रेकअप की वजह बताकर छुट्टी मांगने के लिए मेल किया. उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा अब तक का “सबसे ईमानदार छुट्टी का आवेदन”. अब छुट्टी मांगने के इस अंदाज को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.

उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा जेन-Z अब खुलकर बात करने लगे हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी ने निजी कारण बताते हुए छुट्टी के लिए मेल किया था. उसने बताया कि मेरा ब्रेकअप हो गया है, जिसके बाद काम पर फोकस नहीं कर पा रहा हूं. मुझे रिकवर होने में कुछ दिन लग सकते हैं. आज मैं घर पर काम कर रही हूं लेकिन हमें कुछ दिनों 28 से 8 तारीख तक की छु्ट्टी चाहिए.

कर्मचारी की हो रही तारीफ

इस पोस्ट के बाद जितनी तारीफ कर्मचारी की हो रही है, उससे ज्यादा ऑफिस के बॉस की भी हो रही हैं. क्योंकि उन्होंने बिना कुछ बहानेबाजी के तुरंत ही छुट्टी को अप्रूव कर दिया. उन्होंने उस कर्मचारी की तारीफ भी की, कि उसने झूठ नहीं बोला. खुलकर अपनी बात रखी और मेंटल हेल्थ, इमोशन को शेयर किया.

ये भी पढ़ें: जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों पर भड़कीं एक्ट्रेस माही विज, कहा- कानूनी कार्रवाई करेंगे

सोशल मीडिया पर छाई पोस्ट

पोस्ट वायरल होने के बाद टिप्पणी करने वालों की मानों बहार आ गई हो. जब जसवीर सिंह से कुछ लोगों ने पूछा कि क्या आपने छुट्टी को मंजूर कर दिया तो उन्होंने जवाब दिया कि तुरंत अप्रूव कर दिया. एक यूजर ने तो चुटकियां लेते हुए पूछ लिया कि कुछ लोग तो इतनी छुट्टियां शादी के समय भी नहीं लेते. जसवीर सिंह ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत मानना है कि शादी से ज्यादा छुट्टी ब्रेकअप के लिए होती है. उनके इस व्यवहार की हर कोई तारीफ कर रहा है.

ज़रूर पढ़ें