मंत्री विजय शाह मामले पर HC सख्त, कहा- FIR में सिर्फ खानापूर्ति की गई, अब पुलिस हमारी निगरानी में जांच करेगी

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के मामले में आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मंत्री के विवादित बयान पर दर्ज FIR की भाषा पर नाराजगी जताई है.
File Photo

File Photo

High Court On Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के मामले में आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मंत्री के विवादित बयान पर दर्ज FIR की भाषा पर नाराजगी जताई है. हाईकोर्ट ने कहा कि सिर्फ खानापूर्ति के लिए FIR दर्ज की गई है. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने कहा कि अब पुलिस हमारी निगरानी में जांच करेगी, जिससे कि जांच को प्रभावित ना किया जा सके.

लंबी जांच की जरूरत नहीं: HC

जस्टिस अतुल श्रीधरन ने कहा कि ये हत्या का मामला नहीं है, बल्कि एक आपत्तिजनक भाषण से जुड़ा मामला है. ऐसे में इसमें लंबी जांच की जरूरत नहीं है. गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि मामले में अब पुलिस हमारी निगरानी में जांच करेगी. अब छुट्टियों के बाद मामले में फिर से सुनवाई होगी.

SC ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से किया इनकार

इसके पहले हाईकोर्ट के FIR दर्ज करने के आदेश को लेकर मंत्री विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर पर रोक नहीं लगाई है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. मामले में कल सुनवाई की जाएगी. कोर्ट ने मंत्री विजय शाह के वकील से कहा- आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? हम इस मामले की आज सुनवाई नहीं करेंगे. आप हाईकोर्ट को बता दीजिए कि हम इस मामले में कल सुनवाई करेंगे. मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विजय शाह पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था.

विजय शाह पर इंदौर में FIR दर्ज

मध्य प्रदेश सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई है. यह FIR कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान के मामले में एमपी हाई कोर्ट (MP High Court) की सख्ती के बाद की गई है. मंत्री शाह के बयान को लेकर MP हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तुरंत FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि विजय शर्मा ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ गटर की भाषा का इस्तेमाल किया है.

मंत्री विजय शाह ने दिया विवादित बयान

11 मई 2025 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित रायकुंडा में MP सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा को संबोधित किया था. इस सभा को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए.

मंत्री विजय शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

ज़रूर पढ़ें