हिजाब खींचने पर भड़कीं विपक्ष की महिला सांसद! सीएम नीतीश को दी ये नसीहत

Oppostion On Hijab Controversy: सीएम नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान महिला डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देते हुए पूछा कि ये क्या है? इसके बाद उसका हिजाब अपने हाथों से खींच दिया.
Bihar Politics On Hijab

सीएम नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर के हिजाब उतारे.

Oppostion On Hijab Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियों पर है. यह वीडियो पटना के एक कार्यक्रम की है, जहां सीएम ने कार्यक्रम के दौरान एक महिला डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देते हुए पूछा कि ये क्या है? इसके बाद उसका हिजाब अपने हाथों से खींच दिया. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने सीएम के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. कई महिला नेताओं ने नाराजगी जताते हुए सीएम को नसीहत दे डाली.

समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा, “बिहार चुनाव से पहले से ही नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं. वे बुजुर्ग हैं और सभी उनका सम्मान करते हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके पद की अपनी गरिमा है. किसी महिला के साथ इस तरह का व्यवहार उस गरिमा के विरुद्ध है और बेहद खतरनाक है. इसका दूरगामी प्रभाव भी अत्यंत हानिकारक हो सकता है. बड़े दुख की बात है कि राज्य के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति ने ऐसा कृत्य किया. हमें मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंता है.”

किसी भी सीएम के लिए शोभा नहीं देता: डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री ने एक मुस्लिम लड़की का बुर्का उठाया, वह किसी भी मुख्यमंत्री के लिए शोभा नहीं देता.” वहीं पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, “यह बेहद शर्मनाक है. क्या नीतीश कुमार को यह नहीं पता कि किसी मुस्लिम महिला को इस तरह हिजाब उतारने का क्या मतलब होता है?”

प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया शर्मनाक

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस घटना को शर्मनाक बताया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “सीएम नीतीश कुमार ने जो किया वह बेहद शर्मनाक है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. किसी भी महिला को, चाहे उसने कोई भी पहनावा पहना हो, इस तरह सार्वजनिक रूप से अपमानित नहीं किया जाना चाहिए. इस तरह उसका बुर्का उतारना पूरी तरह गलत है. अगर उन्हें कुछ सिखाना या बताना था, तो वे बाद में ऐसा कर सकते थे. लेकिन इस तरह सार्वजनिक रूप से उसे अपमानित करना उत्पीड़न है. इसे ही उत्पीड़न कहते हैं. यह बहुत गलत, शर्मनाक है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.”

ये भी पढ़ेंः ‘मैं भड़ास निकालना चाहता हूं…’, इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने पर अनुपम खेर ने जताई नाराजगी, शेयर किया Video

सुप्रिया श्रीनेत ने घटिया हरकत बताया

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार में एक समारोह में पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक लड़की का जबरन हिजाब खींच लिया. सुरक्षाकर्मी को उस लड़की को पीछे खींचना पड़ा. इतनी घटिया हरकत पर इतना सुई टपक सन्नाटा क्यों? एक CM ने यह किया पर कोई आक्रोश नहीं? TV पर कोई डिबेट नहीं? हद है.

ज़रूर पढ़ें