सरगोधा और जकोबाबाद एयरबेस पर सटीक हमले, भारत ने ऐसे तोड़ी पाकिस्तान की कमर
सरगोधा और जकोबाबाद एयरबेस तबाह
Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के दो सबसे महत्वपूर्ण एयरबेस सरगोधा और जकोबाबाद को निशाना बनाकर उसकी हवाई ताकत को बड़ा झटका दिया है. इसके अलावा, रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर भी हमला किया गया, जो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास है. इन हमलों का मकसद पाकिस्तान को यह सख्त संदेश देना था कि भारत उसकी हरकतों का करारा जवाब दे सकता है.
क्यों खास हैं सरगोधा और जकोबाबाद?
पाकिस्तान की वायुसेना के लिए ये दोनों एयरबेस उसकी रीढ़ की हड्डी हैं. इन ठिकानों पर पाकिस्तान के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान जैसे अमेरिका के F-16 और चीन के साथ मिलकर बनाए गए JF-17 तैनात हैं.
भारत के अमृतसर से सरगोधा एयरबेस सिर्फ 200 किमी दूर है. यहां पाकिस्तान की वायुसेना का केंद्रीय कमांड मुख्यालय और सबसे काबिल पायलटों की ट्रेनिंग सेंटर है. इस बेस पर फ्रांस के फाल्कन 20 जेट भी रखे गए हैं.
जकोबाबाद एयरबेस, सिंध प्रांत में भारत के राजस्थान के सामने स्थित यह बेस 1971 की लोंगेवाला जंग के लिए मशहूर है. यहां भी F-16 और JF-17 विमान तैनात हैं. इस बेस को 2000 के दशक में अमेरिका ने नए F-16 के लिए अपग्रेड किया था.
भारत ने क्यों की कार्रवाई?
पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने लद्दाख से लेकर गुजरात तक भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. साथ ही, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए. इन हरकतों के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया.
भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि ये हमले बहुत सोच-समझकर किए गए, ताकि आम लोगों को कोई नुकसान न हो. सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारतीय सेना ने 7 मई को 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए, जिनमें कई बड़े नाम शामिल थे.
किन-किन ठिकानों पर हमला हुआ?
भारत ने कुल 11 पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाया, जिनमें नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियां, सरगोधा, स्कर्दू, भोलारी और जकोबाबाद शामिल है. भारतीय वायुसेना ने सैटेलाइट तस्वीरें दिखाकर इन ठिकानों को हुए नुकसान का सबूत दिया. कुछ विदेशी सैटेलाइट कंपनियों ने भी सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें साझा की हैं.
पाकिस्तान की हवाई ताकत को झटका
पाकिस्तान के पास 80 F-16 और 170 JF-17 विमान हैं, जो उसकी हवाई ताकत का मुख्य हिस्सा हैं. लेकिन इन हमलों ने उसके 12 बड़े एयरबेस में से 11 को नुकसान पहुंचाया, जिससे उसकी हवाई ताकत कमजोर पड़ गई.
भारत ने इन हमलों से साबित कर दिया कि वह पाकिस्तान की हरकतों का जवाब देने में सक्षम है. साथ ही, सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर भारत ने दिखाया कि वह अपनी ताकत का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करता है. अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान इस सख्त संदेश को समझेगा या फिर गलतियां दोहराएगा?