‘हम लोग साफ हवा के आदी हैं, दिल्ली आते ही…”, बढ़ते प्रदूषण पर बोले इमरान मसूद, विरोध में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे संसद

Parliament Pollution Protest: दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद ने कहा कि हम लोग साफ हवा के आदी हैं. इसलिए दिल्ली आते ही सांस लेने में परेशानी होने लगती है.
Congress MP Imran Masood Parliament Air Pollution Protest

ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

Air Pollution Parliament Protest: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अनोखे तरीके से विरोध जताया. संसद परिसर के अंदर आक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंच गए और प्रदूषण की स्थिति और खराब होने की चेतावनी दी. दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद ने कहा कि हम लोग साफ हवा के आदी हैं. इसलिए दिल्ली आते ही सांस लेने में परेशानी होने लगती है. उन्होंने सोनिया गांधी के अरावली वाले मुद्दे का समर्थन भी किया.

दरअसल, बुधवार को सहारनपुर सांसद शीतकालीन सत्र में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान वे दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का विरोध करने के लिए अपने साथ ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भी ले गए. उनके विरोध करने के इस तरीके की हर तरफ चर्चा होने लगी. ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने के बाद इमरान ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है, जो और भयावह स्थिति में जाने वाली है. सोनिया गांधी ने अरावली को खत्म करने की साजिश का सही मुद्दा उठाया था. अगर अरावली खत्म हो गई तो दिल्ली में प्रदूषण का कहर बरपेगा, जिसकी वजह से दिल्ली में रहने वाले लोगों को ऑक्सीजन मास्क लगाकर चलना पड़ेगा.

सरकार पर कसा तंज

उन्होंने दिल्ली सरकार पर तंज कसा और कहा कि हम लोग साफ हवा के आदी हैं. कल रात से ही मुझे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. दिल्ली आते ही सांस लेने में दिक्कत होती है. इमरान मसूद ने बढ़ते प्रदूषण पर कहा कि यह कंक्रीट के जाल की वजह से इतना बढ़ रहा है लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही.

ये भी पढ़ेंः एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी को झटका, 2 सीटों का हुआ नुकसान, 3 पर चला झाड़ू, जानें कांग्रेस का हाल

रक्षामंत्री के बयान पर दी प्रतिक्रिया

इसके अलावा सांसद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर दिए गए बयान पर कहा, “वह सरकार में हैं, उन्हें कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराने चाहिए. हमारे पास दस्तावेज हैं कि सरदार पटेल ने उनके (भाजपा के) पैतृक संगठन की मानसिकता के खिलाफ एक पत्र लिखा था और उस पर प्रतिबंध लगाया था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार में बैठे लोग देश में इस तरह की झूठी बातें फैलाते हैं.” राजनाथ सिंह ने कहा था नेहरू सरकारी धन का उपयोग बाबरी मस्जिद में करना चाहते थे.

ज़रूर पढ़ें