बाढ़ पीड़ितों को पप्पू यादव ने बांटे थे पैसे, अब इनकम टैक्स ने थमाया नोटिस
पप्पू यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Pappu Yadav Income Tax Notice: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता और पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को आयकर विभाग ने नोटिस थमा दिया है. उनका कहना है कि यह नोटिस बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटने की वजह से दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि अगर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पैसे बांटना अपराध है, तो मैं हमेशा यह अपराध करता रहूंगा.
पप्पू यादव ने नोटिस मिलने की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की. उन्होंने लिखा, ‘मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रु बांटने को अपराध बताया है. यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा.’
सांसद ने आगे लिखा, ‘वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनका मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री, स्थानीय MP जैसे स्वघोषित CM उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?’
मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रु बांटने को अपराध बताया है। यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 25, 2025
वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया,… pic.twitter.com/Om0mN2WBTT
आचार संहिता उल्लंघन का भी मामला हुआ था दर्ज
दरअसल, पप्पू यादव पिछले दिनों वैशाली जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे थे, यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को 3000-4000 रुपये वितरित किए थे, जिसका वीडियो भी सामने आया था. बताया जाता है कि पप्पू यादव ने करीब 5 लाख रुपये बाढ़ प्रभावितों को वितरित किए थे. इस मामले को लेकर सियासत गरमाने पर पप्पू यादव के खिलाफ आचार संहित उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया था.
बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.