India Us Trade Deal: ट्रेड डील पर मिलेगी गुड न्यूज? जानें जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री के बीच किन मुद्दों पर हुई बात

India America Relation: अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो और मंत्री जयशंकर ने चल रही द्विपक्षीय व्यापार समझौते की वार्ताओं और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में अपनी साझा रुचि पर चर्चा की.
India Us Trade Deal

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो

US India Trade: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने फोन पर बातचीत की है. माना जा रहा है कि जल्द ही ट्रेड डील को लेकर दोनों देशों के बीच जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा भी मंत्री एस जयशंकर से कई घटनाक्रमों पर बात हुई. यहां जानें अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्या बात की?

अमेरिकी प्रधान उप प्रवक्ता टॉमी पिगोट ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेश मंत्री रूबियो ने एस. जयशंकर से फोन पर बात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा विदेश मंत्री ने भारत को सतत परमाणु ऊर्जा संवर्धन एवं विकास विधेयक पारित करने पर बधाई दी.

विदेश मंत्रालय ने बताया, “अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत-अमेरिका के बीच नागरिक परमाणु सहयोग बढ़ाने, अमेरिकी कंपनियों के लिए अवसर विस्तारित करने, साझा ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित करने के लिए इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम का लाभ उठाने में रुचि व्यक्त की.”

आर्थिक सहयोग पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री रूबियो और मंत्री जयशंकर ने चल रही द्विपक्षीय व्यापार समझौते की वार्ताओं और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में अपनी साझा रुचि पर चर्चा की. उन्होंने क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी अपने विचार साझा किए और एक स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अमेरिका और भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

ये भी पढ़ेंः वेनेजुएला के बाद पड़ोसी देश मेक्सिको पर डोनाल्ड ट्रंप की नजर, बोले- जमीनी कार्रवाई करेंगे

टैरिफ पर मिल सकती है छूट

भारत को जिस बातचीत का इंतजार था. वह अब सकारात्मक मोड पर आ गई है. अमेरिका की तरफ से दिया गया अपडेट भारत के लिए काफी अहम रहने वाला है. वर्तमान में अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो काफी ज्यादा है. अगर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात बनती है तो भारत को टैरिफ से काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

ज़रूर पढ़ें