पाकिस्तान के बाद भारत का चीन को झटका! इस सामान पर लगाई एंटी-डंपिंग ड्यूटी, भारतीय कंपनियों को होगा फायदा
भारत ने चीन पर लगाई एंटी-डंपिंग ड्यूटी
Tariff War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होता नजर आ रहा है. दोनों देशों के बीच 10 मई को शाम 5 बजे सीजफायर हो गया. भारत ने पाकिस्तान के बाद अब चीन को भी बड़ा झटका दिया है. भारत के इस कदम का असर चीन पर अगले पांच साल तक देखने को मिलेगा. भारत ने चीन से आने वाली टाइटेनियम डाइऑक्साइड (Titanium Dioxide) पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा दी है. अब इस पर ज्यादा टैक्स देना होगा.
भारत ने बढ़ाई ड्यूटी
भारत-पाक सीजफायर के बाद भारत सरकार ने चीन पर निशाना साधते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के बाद चीन से आने वाले टाइटेनियम डाइऑक्साइड पर ड्यूटी को 460 डॉलर से 681 डॉलर प्रति मीट्रिक टन के बीच तय किया है. भारत के DGTR ने पाया है कि चीन लंबे समय से टाइटेनियम डाइऑक्साइड को भारत में सस्ते दामों पर बेच रहा है. इसे डंपिंग भी कहा जाता है. इससे भारतीय कंपनियों को नुकसान हो रहा है. अब इसे ही रोकने के लिए भारत ने ड्यूटी बढ़ा दी है.
किन-किन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर?
टाइटेनियम डाइऑक्साइड को कई बड़े उद्योगों में इस्तेमाल किया जाता है. जैसे कि पेंट, प्लास्टिक, कागज और खाद्य उद्योग. इस फैसले का असर इन सभी सेक्टर्स से जुड़ी भारतीय कंपनियों पर होगा. खास तौर पर Asian Paints, Berger Paints और Shalimar Paints जैसी पेंट बनाने वाली कंपनियां. इन कंपनियों को अब सस्ते चीनी सामान से मुकाबला करने में आसानी होगी, जिससे उनका बिजनेस बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘हमारी कस्टडी में कोई भारतीय पायलट नहीं…’, पाकिस्तानी सेना ने कुबूला- हमारे एक फाइटर जेट को हुआ नुकसान