“भारत से जंग हुई तो लंदन भाग जाऊंगा…”, पाकिस्तानी नेता का VIDEO वायरल
पाकिस्तानी नेता
India Pakistan Conflict: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में आतंकियों ने 27 पर्यटकों की हत्या कर दी, जिसके बाद भारत में गुस्सा भड़क उठा है. माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. भारत अब किसी भी वक्त पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा सैन्य कदम उठा सकता है. इस बीच, पाकिस्तानी सेना लगातार नियंत्रण रेखा (LOC) पर गोलीबारी कर रही है. कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ और राजौरी जैसे इलाकों में 10 रातों से संघर्षविराम का उल्लंघन जारी है. भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पाकिस्तान में डर का माहौल
पाकिस्तान में हर कोई चिंतित है कि अगर भारत ने हमला किया तो क्या होगा? वहां के रक्षा मंत्री ने भी कहा कि भारत एक-दो दिन में हमला कर सकता है. इस डर की झलक पाकिस्तानी नेताओं के बयानों में भी दिख रही है. लेकिन एक नेता ने ऐसा जवाब दिया, जिसने सबको हैरान कर दिया है.
‘लंदन भाग जाऊंगा’
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता शेर अफजल खान मरवात (Sher Afzal Khan Marwat) से पत्रकारों ने पूछा, “अगर भारत के साथ जंग छिड़ी तो क्या आप बंदूक लेकर बॉर्डर पर जाएंगे?” मरवात ने हंसते हुए कहा, “जंग हुई तो मैं लंदन भाग जाऊंगा.” इतना ही नहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या भारतीय पीएम मोदी को पीछे हटना चाहिए, तो उन्होंने मजाक में कहा, “मोदी मेरी खाला का बेटा है, जो मेरे कहने पर मानेगा?” अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
लोगों की प्रतिक्रिया
मरवात का बयान सुनकर कई लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी नेताओं को अपनी सेना पर भरोसा ही नहीं है. सोशल मीडिया पर कुछ ने इसे मजाक बनाया, तो कुछ ने पाकिस्तान की तैयारियों पर सवाल उठाए. मरवात पहले भी अपनी पार्टी और नेताओं की आलोचना कर चुके हैं, जिसके चलते इमरान खान ने उन्हें अहम पदों से हटा दिया था.
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान की उकसावे वाली हरकतें और भारत का सख्त रुख दोनों देशों के रिश्तों को और नाजुक बना रहे हैं. क्या यह तनाव जंग में बदलेगा, या बातचीत से सुलझेगा? यह आने वाला वक्त ही बताएगा. हालांकि, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई कठोर कदम उठाए हैं. सिंधू नदी का पानी रोक दिया गया है, वहीं पाकिस्ता के साथ आयात-निर्यात भी बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब; डाक-पार्सल सेवा पर लगी रोक, अब न चिट्ठी, न कूरियर