UN में भारत ने पाक को खूब धोया, सिंधु जल समझौते से लेकर Op सिंदूर पर फर्जी दावों को लेकर लगाई जमकर लताड़

India-Pakistan Controversy: भारत ने UN के मंच से कहा कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस और विश्वसनीय कदम नहीं उठाता, तब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसके दावों पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए.
India-Pakistan Controversy

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत ने पाकिस्तान को जमकर धोया

India-Pakistan: संयुक्त राष्ट्र (UN) में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है. UN में भारत ने पाकिस्तान को लेकर साफ कहा कि यह मंच आतंकवाद को वैध ठहराने के लिए नहीं है. इसके साथ ही भारत ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था और हमेशा रहेगा. UN के मंच पर भारत ने पाकिस्तान की दोहरी नीति को बेनकाब कर दिया.

भारत ने UN के मंच से कहा कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस और विश्वसनीय कदम नहीं उठाता, तब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसके दावों पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए. भारत ने याद दिलाया कि पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किए गए हमले में हजारों भारतीय नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है. ऐसे में आतंकवाद को कभी और किसी भी परिस्थिति में सामान्य नहीं माना जा सकता है. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता. इतना ही नहीं भारत के कहा कि यह विश्वास के लायक भी नहीं है.

सिंधु जल समझौता पर भी की बात

  • भारत ने मंच से ही पाकिस्तान को याद दिलाया कि 65 साल पहले सिंधु जल समझौता को लेकर भारत ने अच्छे पड़ोसी देश की भावना के चलते स्वीकार किया था. इस दौरान भी पाकिस्तान ने कई बार उल्लंघन किया और हमले करना जारी रखा.
  • इस दौरान भारत पर तीन युद्ध और हजारों आतंकी हमले कराए गए. कई बार पाक को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया, जिसकी वजह से मजबूरन सिंधु जल समझौता स्थगित किया गया.

ये भी पढ़ेंः ‘India-EU FTA Deal को दुनिया बता रही मदर ऑफ ऑल डील्स…’, व्यापार समझौते पर PM मोदी का बड़ा बयान

दोहरी नीति को बंद करे पाकिस्तान

भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच से कई बार चेताया कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से पीछे नहीं हट रहा. वह सामने कुछ और बोलता है और पीछे कुछ और रहता है. दोहरी नीति को बंद करना होगा. भारत ने मंच से ही अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि अगर आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान कोई ठोस कदम नहीं उठाता तो उसके दावों पर भरोसा करने से बचना चाहिए. फिलहाल, पाकिस्तान ने इस मामले को लेकर कोई सफाई नहीं दी है. अब देखना यह होगा कि बौखलाए पाक का क्या बयान आता है.

ज़रूर पढ़ें