Pakistan के सिंध प्रांत में प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री हसन के घर में लगाई आग, सुरक्षाकर्मियों ने हालात पर पाया काबू
सिंध के गृह मंत्री के घर पर हमला
Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पानी की कमी और सिंधु जल समझौते के रद्द होने के बाद बढ़ते तनाव के बीच 21 मई को हिंसक प्रदर्शनों ने उग्र रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने सिंध प्रांत के गृह मंत्री जियाउल हसन लांजर के घर पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया. यह घटना तब हुई जब हजारों की संख्या में लोग पानी की किल्लत और भारत द्वारा सिंधु जल संधि (IWT) रद्द करने के फैसले के विरोध में सड़कों पर उतरे थे.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी-वाघा बॉर्डर के साथ-साथ फाजिल्का और हुसैनीवाला बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह आज से फिर से शुरू हो गया है. ऑपरेशन सिंदूर के कारण 12 दिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया था. इस बार समारोह में दोनों देशों के गेट नहीं खोले गए और न ही बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स से हाथ मिलाया.
सुरक्षा कारणों से लागू किए गए प्रतिबंधों के बावजूद, यह समारोह अब जनता के लिए खोल दिया गया है, जिससे दर्शक फिर से इस ऐतिहासिक परंपरा का हिस्सा बन सकते हैं.
आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले 8 मई को सुनवाई हुई थी. स्पेशल जज विशाल गोगने ने कहा था कि आरोपी नंबर 4 (सैम पित्रोदा) को ईमेल पर नोटिस भेजा गया था, इसलिए दलीलें सुनवाई की अगली तारीख पर सुनी जाएंगी.
कोर्ट ने 2 मई को गांधी परिवार के साथ ही सुमन दुबे, और यंग इंडियन, डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और सुनील भंडारी को भी नोटिस जारी किया था. नेशनल हेराल्ड केस 2012 से चल रहा है, जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ शिकायत की थी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…