अफगानिस्तान की मदद के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ, इंडिया के इस कदम से पाकिस्तान को लग रही होगी मिर्ची!

Afghanistan earthquake: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अफगान लोगों के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि करते हुए बताया कि भारत ने भूकंप से प्रभावित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री वितरित की.
India sends urgent relief to Earthquake-hit Afghanistan

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अफगानी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी.

India Afghanistan Relations: भारत ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाई है. अफगानिस्तान में सोमवार को 6.3 तीव्रता के साथ भूकंप आया था, जिसमें करीब 20 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई, वहीं 300 से ज्यादा घायल हैं. जैसे ही इसकी जानकारी भारत को लगी तो फौरन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने अफगानी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी को मदद का आश्वासन देते हुए संवेदना व्यक्त की. वहीं पाकिस्तान मदद की बजाय नाराजगी दिखा रहा है.

भारत ने भेजी राहत सामग्री

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “आज दोपहर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्ताकी से फोन पर बात की और बल्ख, समांगन और बगलान प्रांतों में आए भूकंप में हुई जान-माल की हानि पर संवेदना व्यक्त की.

भूकंप प्रभावित समुदायों के लिए भारतीय राहत सामग्री आज सौंपी जा रही है. दवाओं की और आपूर्ति जल्द ही पहुंच जाएगी. अपनी यात्रा के बाद से हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर चर्चा की. भारत और अफगानिस्तान के बीच लोगों के बीच बेहतर होते संपर्कों का स्वागत किया. क्षेत्रीय स्थिति पर विचारों के आदान-प्रदान की सराहना की.”

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव: पहले चरण की 121 सीटों पर आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर, 18 जिलों में होगी वोटिंग

ब्लू मस्जिद को भी हुआ नुकसान

अफगानिस्तान में हुए इस भूकंप से काफी नुकसान हुआ. वहां कि ऐतिहासिक ‘ब्लू मस्जिद’ पर भी असर देखने को मिला है. यह आपदा सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. तालिबान शासन 2021 में सत्ता संभालने के कई बार खतरनाक भूकंप के झटके मिल चुके हैं, जिसमें काफी नुकसान हुआ.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अफगान लोगों के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि करते हुए बताया कि भारत ने भूकंप से प्रभावित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री वितरित की.

ज़रूर पढ़ें