भारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी फाइनल? 10 दिसंबर से बैठक, टैरिफ पर भी गुड न्यूज की उम्मीद

India US Trade Deal: ट्रेड डील को लेकर चर्चा फरवरी महीने से ही शुरू हो गई थी. जिसमें अब तक भारत और अमेरिका के बीच करीब 6 बार बातचीत हो चुकी है. लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं निकला.
India-US trade deal talks: 3-day meeting to discuss tariff and economic agreements

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

India-US Relations: भारत और अमेरिका को लेकर पिछले कुछ दिनों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही ट्रेड डील पर बात बन सकती है. क्योंकि कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति कहते नजर आए हैं कि ट्रेड डील सही ट्रैक पर आगे बढ़ रही है और यह जल्द पूरी होगी. अगले हफ्ते ही भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर बात फाइनल करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों की एक टीम भारत आने वाली है. ऐसे में उम्मीद है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच बातचीत बन सकती है और ट्रेड डील पर मुहर लगने की संभावना है.

भारत-अमेरिका ट्रेड डील में अंतिम मुहर लगने के लिए बैठक आयोजित की गई है. जिसमें अमेरिका का नेतृव्य उप- संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि करने वाले हैं. ये तीन दिवसीय बैठक 10 से 12 दिसंबर तक चलेगी. जिसमें ट्रेड डील के कई मुद्दों और अमेरिकी टैरिफ कटौती पर भी चर्चा होने की संभावना है. इससे पहले भी 16 सितंबर को अमेरिकी अधिकारी बातचीत के लिए भारत आए थे. उस दौरान भी ट्रेड डील को लेकर बातचीत हुई थी लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकला. अब यह बातचीत के लिए अमेरिकी अधिकारियों का दूसरा दौरा है.

दोनों देशों से मिल रहे पॉजिटिव संकेत

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर दोनों देशों की ओर से ग्रीन सिग्नल मिल रहे हैं. जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले कुछ पहले ही अपने एक बयान में कहा था कि जल्द ही हम अच्छी डील लॉक करने जा रहे हैं. तो वहीं सितंबर में ही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी व्यापार वार्ता को बढ़ाने के लिए बात की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही ट्रेड डील के साथ टैरिफ मुद्दे पर भी बात हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः VISA को लेकर अमेरिकी सरकार सख्त, बदले कई नियम, अब इनको नहीं मिलेगा प्रवेश, भारतीयों पर क्या होगा असर?

अब तक 6 बार हो चुकी बातचीत

ट्रेड डील को लेकर चर्चा फरवरी महीने से ही शुरू हो गई थी. जिसमें अब तक भारत और अमेरिका के बीच करीब 6 बार बातचीत हो चुकी है. लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं निकला. जबकि दोनों ओर से पॉजिटिव संकेत मिलते रहे. IND-US ट्रेड डील का लक्ष्य 2030 तक 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करना है. हालांकि 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ लगाने के बाद लगातार दूसरी बार अक्टूबर महीने में भारत का निर्यात घटा है.

ज़रूर पढ़ें