कौन है भारतीय मूल की लड़की मेघा वेमुरी, जिसने अमेरिका में ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा लगाकर काट दिया बवाल?
मेघा वेमुरी
Israel Palestine Controversy: अमेरिका के मशहूर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में भारतीय मूल की छात्रा मेघा वेमुरी ने ऐसा ‘बम’ फोड़ा कि बवाल कट गया. मेघा ने MIT के दीक्षांत समारोह में मंच से ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा बुलंद किया और इजरायल पर गाजा में मासूमों की हत्या का गंभीर आरोप लगाया. इतना ही नहीं, उन्होंने MIT से इजरायल के साथ रिसर्च संबंध तोड़ने की मांग की, जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया.
कौन हैं मेघा वेमुरी?
मेघा वेमुरी MIT की 2025 बैच की क्लास प्रेसिडेंट हैं. जॉर्जिया के अल्फारेटा में जन्मी मेघा ने कंप्यूटर साइंस, न्यूरोसाइंस और भाषा विज्ञान में डिग्री हासिल की है. मैकगवर्न इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च में काम कर चुकी मेघा न सिर्फ पढ़ाई में अव्वल हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी बेबाकी से बोलती हैं.
दीक्षांत समारोह में क्या हुआ?
MIT के दीक्षांत समारोह में मेघा ने ‘लाल कफिया’ पहनकर मंच संभाला. उन्होंने कहा, “MIT का इजरायल के साथ रिसर्च लिंक शर्मनाक है. यह गाजा में हो रहे नरसंहार को समर्थन देने जैसा है.” मेघा ने आगे कहा कि वहां कोई विश्वविद्यालय नहीं बचा, क्योंकि इजरायल ने सब तबाह कर दिया. उन्होंने छात्रों से फिलिस्तीन के समर्थन में एकजुट होने की अपील की.
MIT ने नहीं दिया आधिकारिक बयान
मेघा के भाषण के दौरान कई छात्रों ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाए, लेकिन कुछ खामोश रहे. MIT ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. मेघा ने यह भी बताया कि MIT के अंडरग्रैजुएट और ग्रैजुएट स्टूडेंट यूनियन ने इजरायल के साथ संबंध तोड़ने के पक्ष में वोट किया था, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को धमकियां दीं. फिर भी, मेघा और उनके साथी डटकर मुकाबला कर रहे हैं.
क्यों छिड़ा विवाद?
अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में गाजा में इजरायली कार्रवाइयों को लेकर पहले से ही तनाव है. कई छात्रों पर कार्रवाई भी हो चुकी है. ऐसे में मेघा का यह भाषण आग में घी डालने वाला साबित हुआ. मेघा वेमुरी का यह कदम न सिर्फ MIT बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. यह सवाल उठ रहा है कि क्या MIT अपने रुख पर पुनर्विचार करेगा या विवाद और गहराएगा?