इंडिगो पर एक्शन की तैयारी… सरकार करेगी उड़ान शेड्यूल में कटौती, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू आज संसद में देंगे जवाब
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू (फाइल फोटो)
DGCA Action On Indigo: इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ अब केंद्र सरकार ने भी बड़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं. सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने कहा कि सरकार इंडिगो के सर्दियों के उड़ान शेड्यूल पर कटौती करने जा रही है. ताकि किसी प्रकार के यात्रियों को असुविधा न हो और परिचालन सुनिश्चित किया जा सके. इंडिगो एयरलाइंस के बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही है.
सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि वर्तमान में करीब 2200 उड़ानें प्रतिदिन चल रही हैं. इसे हम कम करेंगे. 1 से 8 दिसंबर के बीच करीब हजारों फ्लाइट कैंसिलेशन, यात्रियों को लंबा इंतजार और बैगेज में देरी का सामना करना पड़ा, जिसको देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है. आज मंगलवार को भी केंद्रीय मंत्री संसद में 12 बजे इंडिगो संकट पर जवाब देंगे.
जल्द स्थिति सामान्य होने के आसार
सरकार के अनुसार, इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन समेत कई संकटों के बाद 745 करोड़ रुपए यात्रियों को रिफंड कर दिया गया है. वहीं 9 हजार बैग में 6000 यात्रियों को सौंप दिया गया है. संभावना है कि आज शाम तक सभी के बैग और टिकट के रिफंड पैसे मिल जाएंगे. इंडिगो संकट के बीच काफी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस दौरान कई एयरपोर्ट्स पर तो विवाद की भी स्थिति बनी रही. फिलहाल, अब स्थिति सामान्य होने के कगार पर है.
ये भी पढ़ेंः CDF बनते ही आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा- भ्रम में न रहे इंडिया
सभी एयरलाइन के साथ आज होगी बैठक
इसके साथ ही आज मंगलवार को इंडिगो समेत सभी एयरलाइन ऑपरेटर्स की नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी. जिसमें यात्रियों की देखभाल, रिफंड प्रक्रिया, परिचालन कब और कैसे सामान्य स्थिति में आएगा, एयरफेयर कैपिंग पर अपडेट, स्लॉट वितरण और भविष्य में दोबारा ऐसी समस्या न हो इसके लिए विशेष बातचीत होगी. इंडिगो संकट की वजह से शेयर पर भी काफी प्रभाव पड़ा है. अब तक करीब 18 प्रतिशत शेयर गिर गए हैं. अभी भी गिरावट जारी है.