IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि मुंबई में उतरने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार आइसोलेशन बे में ले जाया गया.
IndiGo

फाइल इमेज

IndiGo Receives Bomb Threat: बम की धमकी के बाद शनिवार को इंडिगो के एक विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. चेन्नई से मुंबई आने वाली फ्लाइट संख्या 6E 5314 की फिलहाल जांच चल रही है. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि मुंबई में उतरने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार आइसोलेशन बे में ले जाया गया.

 

बताया गया है, “सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए हैं. विमान की अभी जांच चल रही है. सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.” यह घटना शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे पर विस्तारा विमान को निशाना बनाकर बम की धमकी मिलने के एक दिन बाद हुई है, जो गहन जांच के बाद एक अफवाह निकली.

ज़रूर पढ़ें