‘पैसा रिफंड करो या दूसरी एयरलाइंस…’, इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो के काउंटर पर विवाद, युवक ने बताया 1 लाख रुपए होटल में हो चुके खर्च
इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो के काउंटर पर विवाद
Indore Airport Controversy Today: इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो के काउंटर पर विवाद की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार विवाद फ्लाइट के पैसे रिफंड मांगने को लेकर हुआ. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक और इंडिगो के कर्मचारी विवाद करते नजर आ रहे हैं. युवक ने कहा कि पैसे तुरंत लिए गए हैं तो तुरंत ही वापस करने होंगे. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई.
वीडियो में सुनाई दे रहा है कि युवक काउंटर पर असिस्टेंट से बोल रहा है कि या तो पैसे दो नहीं तो कंप्यूटर उखाड़ के ले जाऊंगा. अगर ऐसा नहीं कर सकते तो दूसरी एयरलाइंस में टिकट कर के दो. युवक का कहना है कि मेरे होटल बुकिंग में 1 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं. इस दौरान युवक के अलावा भी कई यात्री रिफंड की मांग कर रहे हैं. बता दें, इंडिगो एयरलाइंस की देशभर में हजारों फ्लाइट्स रद्द हुई हैं.
होटल का लग रहा 1 लाख रुपए
युवक ने एयरलाइंस के कर्मचारी से कहा कि मुझें अपना रिफंड तुरंत ही चाहिए, नहीं तो मैं ये कंप्यूटर उखाड़ कर ले जाऊंगा. मैं यहां कोई मजाक नहीं कर रहा हूं. या फिर हमें कोई दूसरी एयरलाइंस पर टिकट की व्यवस्था करें. मेरा होटल स्टे का 1 लाख रुपए लग रहा है, कौन देगा? आप बताओ न, जवाब दो न? हम लोगों के पास फ्री में पैसा आ रहा क्या?
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा, सपा ने बताया चुनावी स्टंट
पैसा तुरंत लिया तो तुरंत ही वापस करें
युवक ने आगे कहा, मुझे मेरा पैसा चाहिए, आप कंपनी से बात करें या जिससे मन हो उससे करें लेकिन मुझे मेरा पैसा दें. आपने पैसा मुझसे तुरंत लिया न, तो आपको भी तुरंत ही देना होगा. इस दौरान एयरलाइंस की कर्मचारी ने युवक को चुप होने के लिए कहा लेकिन वह चुप नहीं हुआ तो कर्मचारी ने कहा कि क्या आपके हल्ला करने से समस्या हल हो जाएगी? इसके बाद काफी देर तक दोनों के बीच वाद-विवाद जारी रहा.