भोली सूरत के पीछे खूनी चेहरा! सुरेंद्र से शादी, राजूराम से प्यार फिर पति की हत्या…राजस्थान में एक और ‘सोनम रघुवंशी’

Nagaur Murder Case: सोनम रघुवंशी जैसा केस राजस्थान के नागौर से भी सामने आया है. यहां भी पत्नी ने प्रेमी को सुपारी देकर पति की हत्या करा दी.
nagaur murder case

नागौर में पत्नी ने पति की कराई हत्या (आरोपियों की फाइल फोटो)

Rajasthan Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए सोनम रघुवंशी जैसा केस राजस्थान से भी सामने आया है. यहां भी पत्नी ने प्रेमी को सुपारी देकर पति की हत्या करा दी. हत्या जैसा प्रतीत न हो इसके लिए उसे सड़क पर ही फेंक दिया ताकि परिजन एक्सीडेंट समझें. लेकिन पुलिस की सक्रियता ने सब कुछ बेनकाब कर दिया. फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

दरअसल, यह मामला राजस्थान के नागौर जिले का है. जहां 29 नवंबर की रात बोरवाड़ रोड पर पुलिस को एक शव पड़ा मिला. पुलिस को शुरुआती जांच में एक्सीडेंट का मामला लगा लेकिन बॉडी पर कई बड़े घाव के निशान पाए गए. जिसके बाद शक गहरा गया और पुलिस ने जांच तेज कर दी. इस दौरान पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए. क्योंकि मृतक सुरेंद्र की मौत पर घड़ियाली आंसू बहा रही उसकी पत्नी ही कातिल निकली. उसने अपनी भोली सूरत के पीछे कातिल चेहरा छुपा रखा था. लेकिन पुलिस से बच नहीं पाई.

पत्नी ने ही रची थी हत्या की साजिश

सुरेंद्र जो पेशे से एक निजी स्कूल में शिक्षक थे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कराते थे. उसकी शादी साल 2018 में रेखा नाम की एक लड़की से हुई, शादी के समय रेखा की पढ़ाई अधूरी थी इसलिए वह पढ़ाई करने के लिए कुमाचन चली गई. इस दौरान उसकी मुलाकात एक राजूराम नाम के एक लड़के से हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. अब रेखा का ध्यान सुरेंद्र से हटकर राजूराम पर आ गया. राजूराम और रेखा के बीच सुरेंद्र कोई रोड़ा न बने, इसलिए उसको ठिकाने लगाने की प्लानिंग कर ली. सुरेंद्र को मारने के लिए पूरी प्लानिंग ही रेखा ने नागपुर में बैठकर की.

पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाया था प्लान

इस वारदात को अंजाम देने के लिए रेखा ने राजूराम को तैयार कर लिया. राजूराम ने अपने साथी जीवणराम के साथ हत्या को अंजाम दे दिया. हत्या के बाद आरोपियों ने अपने बचने के लिए काफी तगड़ी प्लानिंग की थी. ताकि पुलिस को कोई शक न हो और आसानी से बच जाएं. इसके लिए आरोपी वारदात के समय मोबाइल नहीं ले गए और बाइक पर नंबर प्लेट भी गलत डाल दी, ताकि पुलिस को गुमराह कर सकें. सुरेंद्र की लोकेशन पत्नी रेखा आरोपियों को देती रही. जानकारी के अनुसार जैसे ही सुरेंद्र रास्ते से बाइक लेकर निकल रहे थे तो आरोपियों ने उनसे रास्ते भटकने की बात कही. इस दौरान जैसे ही सुरेंद्र ने हेलमेट को नीचे उतारा तो उस पर ताबड़तोड़ कई बार चाकू से बार कर दिए. हत्या न प्रतीत हो इसके लिए सड़क पर ही फेंककर चले गए.

ये भी पढ़ेंः राजस्थान में अब मृतक का शव रखकर नहीं कर सकेंगे प्रदर्शन, होगी 5 साल तक की जेल, नया कानून लागू

राजा रघुवंशी केस की दिलाई याद

हत्या के दौरान पत्नी रेखा नागपुर में थी. परिजनों की सूचना पर फ्लाइट पकड़कर गांव पहुंची और इस दौरान घड़ियाली आंसू बहाया. ताकि किसी को पता न चल सके. इसके बाद जब सुरेंद्र के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आई तो उसमें गहरे घाव का जिक्र था. इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी, जिसमें पता चला कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही है. नागौर की इस घटना ने इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस की याद दिला दी.

ज़रूर पढ़ें